---विज्ञापन---

खेल

यशस्वी जायसवाल ने ठोका धांसू शतक, गेंदबाजों को किया पानी-पानी, ठोका टीम इंडिया का दावा

Yashasvi Jaiswal: भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर शतकीय पारी खेल दी है. इस बार उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धुआंधार पारी खेली है. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया है.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Dec 14, 2025 17:13

Yashasvi Jaiswal: भारत में इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 14 दिसंबर को मुंबई और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए यशस्वी जायसवाल ने गर्दा उड़ा दिया. उन्होंने धांसू शतक जड़कर हरियाणा के गेंदबाजों की हवा निकाल दी. उनकी शतकीय पारी के दमपर मुंबई ने इस मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.

200 के स्ट्राइक रेट से जायसवाल की धांसू सेंचुरी

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को शानदार शुरुआत मिली. अजिंक्य रहाणे और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. रहाणे 10 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन जायसवाल एक छोर से खड़े रहे और हरियाणा के गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा. उन्होंने 50 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके के अलावा 2 छक्के भी जड़े. इस दौरान जायसवाल का स्ट्राइक रेट 202 का रहा. जायसवाल इन दिनों भारत की टेस्ट और टी-20 टीम का हिस्सा हैं. लेकिन टी-20 टीम में जायसवाल को भारत के लिए मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में उन्होंने शतकीय पारी ठोककर भारत के लिए दावा ठोक दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- न हैंडशेक किया, न नजरें मिलाईं, U19 Asia Cup में भारत-पाक क्रिकेटर्स के बीच फिर दिखी टेंशन

मुंबई ने जीता मुकाबला

हरियाणा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234/3 रन बनाए थे. हरियाणा की ओर से अंकित कुमार ने 42 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा निशांत सिंधू ने 38 गेंदों में 63 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उतरी मुंबई की टीम ने 17.3 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से जायसवाल के अलावा सरफराज खान ने 25 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी. मुंबई ने 4 विकेट से मुकाबला जीतकर अपने कारवां को आगे बढ़ाया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 25 गेंद में 64 रन ठोके, सरफराज खान को अब IPL Mini Auction में मिलेगा ‘धोखा’ या ‘मौका’?

First published on: Dec 14, 2025 05:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.