India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागुपर में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से दो खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। जिसमें बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और गेंदबाज हर्षित राणा शामिल हैं। जहां डेब्यू मैच हर्षित राणा के लिए शानदार रहा तो वहीं यशस्वी जायसवाल फ्लॉप साबित हुए।
15 रन बनाकर आउट हुए यशस्वी
अभी तक यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 में खेलने का मौका मिल रहा था, लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जायसवाल को वनडे फॉर्मेट में भी डेब्यू करने का मौका मिला। अपने पहले ही मैच में जायसवाल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। डेब्यू मैच में यशस्वी 22 गेंद पर महज 15 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Both Yashasvi Jaiswal and Rohit Sharma has been dismissed in no time.
Rohit Sharma said people should not question his white ball form but if he continue to perform like this then it’s our right to raise a concern on his form. pic.twitter.com/kstpMhtFjr
---विज्ञापन---— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 6, 2025
ये भी पढ़ें;- IND vs ENG: नागपुर वनडे में जडेजा ने मचाया धमाल, 3 विकेट लेकर हासिल की खास उपलब्धि
भारत को बनाने है 249 रन
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में कप्तान जोस बटलर ने 52 रन बनाए थे, इसके अलावा जैकब बेथेल ने 51 रन की पारी खेली थी। वहीं, फिलल सॉल्ट 43 रन बनाकर आउट हुए थे।
Rohit Sharma dismissed for 2 in 7 balls. pic.twitter.com/QAPfXnulN2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025
टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी। डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इस दौरान हर्षित ने एक ओवर में 26 रन भी खर्च किए थे, जो डेब्यू करने वाले किसी भी भारतीय गेंदबाज का वनडे क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। जडेजा ने 9 ओवर में महज 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को 1-1-1 विकेट मिला था।
ये भी पढ़ें;- IND vs ENG: पीछे की तरफ लंबी दौड़, अर्जुन की तरह टिकी रही गेंद पर निगाहें, यशस्वी ने लपका धांसू कैच