Team India Test Captain: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा फरवरी 2022 से भारत के स्थायी टेस्ट कप्तान हैं। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं, जहां लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उनकी अब टेस्ट टीम में जगह भी पक्की नजर नहीं आ रही है। खराब फॉर्म की वजह से ही उन्होंने सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मैच से खुद को बाहर रखा। रोहित अगर फॉर्म में लौट भी आते हैं, तो कोई यह नहीं भूल सकता कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वह 38 साल के हो जाएंगे। यही वजह है कि बीसीसीआई ने उनकी भविष्य की योजना बनाना शुरू कर दिया है।
बेशक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से उनके डिप्टी नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर लगातार चिंताए हैं और इस वजह से बीसीसीआई उन्हें भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाने को लेकर डाउट में है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को एक सूत्र ने बताया, ‘बुमराह के लिए लंबी टेस्ट सीरीज या पूरा सीजन खेलने की संभावना हमेशा संदेह में रहेगी, इसलिए सिलेक्टर्स शायद ज्यादा स्थिर ऑप्शन चाहते हैं।’
Rohit Sharma Cooked His Haters 😂❤️ pic.twitter.com/dwfJtnk6nQ
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) February 5, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘मुझे कप्तानी करना पसंद है’, Champions Trophy 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने पेश किया अपना दावा
केएल राहुल का जिक्र नहीं
रिपोर्ट में बताया गया है कि बोर्ड के पास ऑप्शन काफी कम हैं, जहां दावेदारों में केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। भले ही राहुल ने पिछले 12-15 महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि बीसीसीआई उन्हें या टीम में उनकी जगह को लेकर निश्चित है। पंत के नाम पर प्रमुखता से विचार किया जा रहा है। उन्हें बहुत पहले ही संभावित कप्तान के रूप में चुना गया था, लेकिन कार दुर्घटना की वजह से सबकुछ बदल गया।
इस खिलाड़ी की दावेदारी ने चौंकाया
दावेदारों में एक नाम शुभमन गिल का भी है, जो वनडे और टी-20 दोनों में उप-कप्तान है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें एक नाम यशस्वी जायसवाल का भी है। 22 साल के यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट सिर्फ 18 महीने पहले ही खेला है, लेकिन उनकी प्रतिभा ने बीसीसीआई को उनके नाम पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आज खत्म होगा 444 दिनों का इंतजार, आखिरी बार पूरे देश का टूटा था दिल