John Cenna Retirement Tour: WWE में 2025 पूरी तरह से जॉन सीना के नाम रहा. उन्होंने अपने रिटायरमेंट टूर से उत्साह बनाए रखा. अपने कुछ पुराने विरोधियों का उन्होंने सामना किया. ब्रॉक लैसनर ने सीना के लिए वापसी कर फैंस को सरप्राइज किया. वैसे सीना के रिटायरमेंट की बुकिंग भी विवादों में रही. कुछ ऐसे मौके आए जहां पर ट्रिपल एच को ठोस कदम उठाने चाहिए थे. यहां हम द गेम द्वारा की गई 8 गलतियों पर नजर डालेंगे, जिन्होंने 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन के रिटायरमेंट टूर का बेड़ागर्क कर दिया.
द रॉक और ट्रेविश स्कॉट को हील टर्न में शामिल करना
एलिमिनेशन चैंबर 2025 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. द रॉक के इशारे पर उन्होंने ये काम किया. ट्रेविश स्कॉट भी वहां पर मौजूद थे. सीना को ये काम करने के लिए रॉक और स्कॉट की जरूरत नहीं थी. उनकी जगह ड्रू मैकइंटायर या रैंडी ऑर्टन हो सकते थे. दोनों लगातार सीना के साथ टीवी पर एक्टिव भी रहते. ट्रिपल एच की ये सबसे बड़ी गलती रही.
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Roman Reigns ने 2026 का मेंस WWE Royal Rumble मैच जीतकर टाइटल के लिए दावा ठोकना चाहिए
द रॉक का स्टोरी से गायब हो जाना
कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच रेसलमेनिया 41 में मैच हुआ. ऐसा लगता था कि सीना के हील टर्न के बाद द रॉक उनके साथ लगातार बने रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ एलिमिनेशन चैंबर के बाद से रॉक पूरी तरह से टीवी से गायब हो गए. अगर ऐसा ही करना था, तो फिर रॉक को हील टर्न के दौरान रिंग पर रहने की क्या जरूरत थी. ट्रिपल एच ने रॉक की बुकिंग ना कर बड़ी गलती की.
जॉन सीना के हील रन में कुछ नया नहीं
जॉन सीना ने जब हील टर्न लिया, तो सभी को लगा वो कुछ नया लेकर आएंगे. उनके इन-रिंग गियर में चेंज होगा. ये भी सोचा गया कि वो अपने पुराने गिमिक में एंट्री कर सकते हैं. ट्रिपल एच ने इस तरह कोई बदलाव नहीं किया. इस वजह से सीना का हील रन कुछ खास नहीं रहा. सीना को बनाए रखने के लिए बस उनकी एंट्री के वक्त स्क्रीन काली कर दी गई.
रेसलमेनिया 41 में ट्रेविश स्कॉट की क्या जरूरत थी?
रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स ने जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबले में ट्रेविश स्कॉट ने दखलअंदाजी की. उनकी वजह से कोडी को हार का सामना करना पड़ा. सवाल ये ही खड़ा होता है कि स्कॉट को वहां पर क्यों लाया गया. उनकी जगह द रॉक आ सकते थे, लेकिन ट्रिपल एच ने अपनी खराब बुकिंग से मामला गड़बड़ कर दिया.
लोगन पॉल से मैच कराना बड़ी बेवकूफी
Clash in Paris 2025 में जॉन सीना और लोगन पॉल के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले का कोई मतलब नहीं बनता था. पॉल पहले से ही यूट्यूब की वजह से फेमस हैं. WWE में भी कई कारनामे वो कर चुके हैं. उनकी जगह ड्रू मैकइंटायर के साथ मैच कराया जा सकता था. मैकइंटायर कई सालों से सीना के खिलाफ मैच की मांग कर रहे थे.
एजे स्टाइल्स और गुंथर के साथ डायरेक्ट मैच कराना
WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना का मैच एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था. वहीं सीना ने अपने करियर का आखिरी मैच गुंथर के खिलाफ 13 दिसंबर को Saturday Night’s Main Event में लड़ा. दोनों ही मैचों का कोई बिल्डअप नहीं किया गया. मैच से पहले सीना का दोनों स्टार्स के साथ आमना-सामना नहीं हुआ. ट्रिपल एच का सीधे ही मैच करा देना बड़ा गलती रही.
जॉन सीना को दी गई सिर्फ 36 तारीख
जॉन सीना अपने रिटायरमेंट टूर को लेकर काफी उत्साहित थे. वो पूरे साल लगातार बने रहना चाहते थे. इस वजह से ही उन्होंने कंपनी से 200 डेट्स की मांग की थी. ट्रिपल एच ने उन्हें सिर्फ 36 ही डेट्स पूरे साल में दी. सीना ने खुद इस बात का खुलासा किया. अगर सीना को 200 के बदले 100 डेट्स भी दी जाती तो कंपनी को तगड़ा फायदा पहुंचता. फैंस को भी सीना को टीवी पर ज्यादा देखने का मौका मिलता.
जॉन सीना का द रॉक से मैच ना होना
जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट टूर में पुराने कट्टर विरोधियों का सामना किया, जिसमें सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ, ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स जैसे दिग्गज शामिल रहे. सीना और द रॉक का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. दोनों की 2012 में हुई राइवलरी को आज भी फैंस याद करते हैं. सीना का रिटायरमेंट टूर में रॉक के साथ भी मैच बनता था. फैंस ने भी इस मुकाबले की पूरी उम्मीद लगाई थी. ट्रिपल एच ने इस मुकाबले को बुक ना कर बड़ी गलती की.
ये भी पढ़ें:-WWE में जल्द मिलेंगे बड़े-बड़े सरप्राइज! 2026 में ये 3 चीजें फैंस के उड़ा सकती हैं होश










