WWE Champions: 2025 बहुत जल्द खत्म होने वाला है. WWE के लिए ये साल बढ़िया रहा. सबसे बड़ी बात है कि नए चैंपियन लगातार फैंस को देखने को मिले. कुछ ही स्टार्स रहे जिनका टाइटल रन लंबा चल पाया. ट्रिपल एच ने बदलाव जारी रखा था. चैंपियंस ने अपने काम से सभी को खुश भी किया. कई रेसलर्स का टाइटल रन दमदार रहा और उन्होंने हर कदम पर कोई ना कोई बड़ा कारनामा किया. यहां हम 2025 के छह फाइटिंग चैंपियंस की बात करेंगे जिन्होंने अपने जबरदस्त काम से सभी का दिल जीत लिया.
टिफनी स्ट्रेटन
टिफनी स्ट्रेटन ने 3 जनवरी को SmackDown में नाया जैक्स के ऊपर विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर विमेंस टाइटल अपने नाम किया था. टिफनी का टाइटल रन जबरदस्त रहा. वो 302 दिन तक चैंपियन रही. इस दौरान उन्होंने कई बड़े मौकों पर टाइटल को डिफेंड किया. सभी मुकाबलों में टिफनी ने अपने विरोधी को खूब मजा चखाया. स्ट्रेटन 2025 की फाइटिंग चैंपियन रहीं. उनके टाइटल रन को जेड कार्गिल ने खत्म किया.
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown Results, 19 दिसंबर, 2025: John Cena की हुई तारीफ, Cody Rhodes की उड़ी धज्जियां
डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो भी फाइटिंग चैंपियन रहे. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने फैटल 4वे मैच में जीत हासिल कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. इसके बाद उन्होंने लगातार हर मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया. बतौर हील उन्होंने मुकाबलों में चीटिंग भी की और ये फैंस को बहुत पसंद आया. 204 दिन तक मिस्टीरियो चैंपियन रहे. उनके टाइटल रन का अंत जॉन सीना ने किया था.
सैमी ज़ेन
सैमी ज़ेन ने 29 अगस्त को SmackDown के एपिसोड में सोलो सिकोआ को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद सैमी 49 दिन तक चैंपियन रहे. इस दौरान उन्होंने हर हफ्ते अपने टाइटल को डिफेंड किया. सैमी को इसी वजह से फाइटिंग चैंपियन कहा गया. सैमी के टाइटल रन का अंत इल्जा ड्रेगनोव ने खत्म किया.
इल्जा ड्रेगनोव
इल्जा ड्रेगनोव ने 17 अक्टूबर को SmackDown में वापसी करते हुए यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की. उन्होंने सैमी ज़ेन को हराया था. इल्जा ने भी लगभग हर हफ्ते अपने टाइटल को दांव पर लगाया. 70 दिनों का उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा. हर मैच में उन्होंने तगड़ा एक्शन दिखाया. कार्मेलो हेज ने इल्जा के टाइटल रन का अंत किया. इल्जा को भी 2025 का फाइटिंग चैंपियन कहा गया.
जे उसो
जे उसो ने रेसलमेनिया 41 में गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. 51 दिनों तक वह चैंपियन रहे. उनका टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया, लेकिन इस दौरान उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी. जे ने दिखाया कि फ्यूचर में उनके ऊपर कंपनी द्वारा भरोसा जताया जा सकता है. उन्हें भी फैंस ने फाइटिंग चैंपियन का नाम दिया.
जॉन सीना
जॉन सीना ने रेसलमेनिया 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती. समरस्लैम में कोडी रोड्स ने उनके टाइटल रन का अंत किया था. सीना ने अपने टाइटल रन के दौरान बढ़िया काम किया था. सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन और आर-ट्रुथ जैसे दिग्गजों के खिलाफ उन्होंने टाइटल दांव पर लगाया. हर मुकाबले में अपना दम दिखाया. एकदम युवा रेसलर्स की तरह उन्होंने अपने मूव्स लगाकर सभी का दिल जीता.
ये भी पढ़ें:-2025 खत्म होने से पहले WWE को मिला नया चैंपियन, 31 साल के फेमस स्टार ने करियर में रचा इतिहास










