WWE Star: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. आगामी 13 दिसंबर को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. हाल ही में Crown Jewel में सीना का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था. इस मुकाबले से पहले स्टाइल्स ने ऐलान किया था कि वह 2026 में रिटायर हो जाएंगे. 18 अक्टूबर को स्टाइल्स ने जापान में WWE सुपर शो के दौरान अपने फैंस को संबोधित किया. वहां पर उनका आखिरी एक्शन था. स्टाइल्स ने शिंस्के नाकामुरा से कहा कि वह जापानी भाषा में उनके द्वारा लिखे गए लैटर को पढ़ें. खैर अब नाकामुरा ने भी बड़ी बात कहकर सभी को हैरान कर दिया है.
शिंस्के नाकामुरा ने क्या कहा?
शिंस्के नाकामुरा ने अब एक्नॉलेज किया है कि उनके रिटायरमेंट होने का समय बहुत दूर नहीं है. नाकामुरा ने कह दिया है कि वह भी बहुत जल्द रिटायर होने वाले हैं. उन्होंने कहा,”जापान बहुत ही खास जगह है. खासकर हम जैसे रेसलर्स के लिए. जैसा की एजे स्टाइल्स ने कहा यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपन सब कुछ दे सकते हैं. यह दुनिया में कहीं भी सच हो सकता है लेकिन यहां कुछ अलग है. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है. शायद मैं जापानी हूं”.
नाकामुरा ने आगे कहा,”मेरा मानना है कि इस जगह को साझा करने वाले रेसलर्स और फैंस ने भी ऐसा ही महसूस किया होगा. जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने भी यही किया. इन सभी ने रिंग से दूर जाने का फैसला किया है. यह मुझे याद दिलाता है कि मेरा भी समय दूर नहीं है. हालांकि, मेरे पास अभी भी कुछ काम हैं जो करने हैं. मैं अभी भी संघर्ष कर रहा हूं, अभी भी लड़ रहा हूं. यह नहीं जानता कि कल क्या लाएगा. मैं बस यही कर सकता हूं कि इस दिन को अपने पास मौजूद हर चीज के साथ जी लूं. शुक्रिया. काश एक बार और…”.
What a special place Japan is. especially for those of us who wrestle.
As AJ said, it’s a place worthy of giving everything you’ve got. Of course, that’s true anywhere in the world… but there’s something sacred here. I don’t know if it’s because I’m Japanese, but I believe the…---विज्ञापन---— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) October 18, 2025
ये भी पढ़ें:-John Cena का 23 साल का सपना…रिटायरमेंट से पहले होगा पूरा, WWE में इस टाइटल को पहली बार जीतकर रचेंगे इतिहास!
शिंस्के नाकामुरा को नहीं मिली सफलता?
शिंस्के नाकामुरा जब WWE में आए थे तो उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देखा गया था. हालांकि, उनका रन अभी तक ज्यादा खास नहीं रहा है. मिड-कार्ड डिवीजन में ही वह ज्यादातर रहे हैं. ट्रिपल एच के एरा में उन्हें बिल्कुल भी सफलता नहीं मिली है. रिंग से वह गायब ही रहे हैं. नाकामुरा 45 साल के हो चुके हैं. ऐसा लगता है कि वह भी जल्द रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे.
ये भी पढ़ें:-33 साल के पूर्व WWE स्टार ने एक ही वक्त पर 11वां टाइटल जीतकर रचा इतिहास, रेसलिंग वर्ल्ड के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा










