Roman Reigns: WWE WrestleMania 42 में अभी बहुत वक्त बचा हुआ लेकिन इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है. रोमन रेंस कंपनी के बड़े स्टार हैं तो हमेशा उनके मैच पर सभी की नज़रें रहती हैं. 2020 के बाद से तो उनकी किस्मत ही बदल गई. अब वह कंपनी के ब्रांड बनकर पार्ट-टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं. उनकी फैन-फॉलोइंग भी जबरदस्त हो गई है. खैर एक रिपोर्ट में रेंस के WrestleMania 42 विरोधी का नाम सामने आया है.
WrestleMania 42 में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मैच?
डेव मैल्टज़र की एक रिपोर्ट के अनुसार WWE की योजना सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस के विरोधी के रूप में पेश करने की है. हालांकि, अब रॉलिंस की इंजरी के बीच यह प्लान आगे बढ़ेगा या नहीं यह देखना होगा. मैल्टज़र ने कहा,”WrestleMania 42 में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का मुकाबला होना तय है. यह तो नहीं पता लेकिन मुझे उम्मीद थी कि किसी ना किसी प्वाइंट पर रॉलिंस के ऊपर टर्न जरूर होगा क्योंकि इस ग्रुप के साथ पूरी बात, रॉलिंस के बारे में नहीं थी”. रॉलिंस को हाल ही में क्राउन ज्वैल इवेंट में इंजरी का सामना करना पड़ा था. कहा जा रहा है कि उनकी अब शोल्डर की सर्जरी होगी. ऐसा होता है तो फिर रॉलिंस को कुछ समय के लिए टीवी से बाहर होना पड़ेगा. हालांकि, अभी तक उन्हें लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.
Time to double down.#WrestleMania returns to @AllegiantStadm in Las @Vegas on April 18 & 19, 2026!
— WWE (@WWE) June 8, 2025
🎟️ Register to be the first to receive presale info: https://t.co/MdbkHpjGPA pic.twitter.com/k3JOCdBWCh
ये भी पढ़ें:-Paul Heyman के ऊपर कभी भरोसा मत करना…2025 में इन 3 WWE दिग्गजों को दे चुके हैं धोखा
WrestleMania 41 में रोमन रेंस को मिली थी हार
WrestleMania 41 के नाइट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. पंक ने पहली बार मेगा इवेंट के मेन इवेंट में हिस्सा लिया. तीनों के बीच बढ़िया मैच देखने को मिला. अंत में पॉल हेमन ने बहुत बड़ा गेम खेला. उन्होंने रेंस और पंक को धोखा दिया और रॉलिंस से हाथ मिला लिया. रॉलिंस ने पंक को पिन करते हुए जीत हासिल की. अगस्त, 2020 से रोमन और हेमन साथ काम कर रहे थे. रेंस की सफलता के पीछे हेमन का बहुत बड़ा रोल रहा था.
ये भी पढ़ें:-पहले दोस्तों ने दिया धोखा और अब छोड़ना पड़ेगा WWE टाइटल, Seth Rollins पर टूटा मुसीबतों का पहाड़