CM Punk: WWE में सीएम पंक का बहुत बड़ा नाम है. बहुत लोगों के वह आइडल हैं. पंक बैकस्टेज काफी मस्ती भी सभी के साथ करत हैं. इसके अलावा वह ट्रेनिंग भी देते हैं. विमेंस स्टार्स के बीच भी उनका बहुत अच्छा क्रेज है. आए दिन उनके वीडियो पर तस्वीरें सामने आती हैं. रिया रिप्ली, रॉक्सन परेज़, इयो स्काई, लायरा वैल्किरिया और स्टेफनी वकेर उन्हें बहुत पसंद करती हैं. खैर 23 अक्टूबर को लायरा का जन्मदिन था. इस मौके पर पंक ने कुछ क्रिएटिव करने की सोची और इंस्टाग्राम पर एक आर्ट पोस्ट की.
WWE दिग्गज सीएम पंक की पोस्ट हुई वायरल
लायरा वैल्किरिया मौजूदा समय में Raw में काम करती हैं. उनकी सीएम पंक के साथ अच्छी केमिस्ट्री है. पंक न लायरा के लिए एक ड्राइंग बनाई. पंक आर्टिस्ट नहीं है तो इस वजह से ड्राइंग ज्यादा खास नहीं बनी. उन्होंने जो तस्वीरें बनाई हैं वह लायरा से बिल्कुल भी नहीं मिलते हैं. पंक ने लायरा को शुभकामनाएं देने के लिए कुछ फोटो बनाईं. हालांकि, पंक की यह पोस्ट बहुत जल्द वायरल हो गई. लोगों ने पंक की कलाकारी की तारीफ की. द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने कैप्शन में लिखा,”सुना है आज आपका जन्मदिन है. तो मैंने लायरा वैल्किरिया आपका चित्र बनाया. उम्मीद है आपको पसंद आएगा. मैं हमेशा लायरा का फैन रहूंगा”.
ये भी पढ़ें:-बॉक्सिंग जगत के 3 धुरंधर जो WWE रिंग में मचा चुके हैं तहलका, एक ने तो ‘मॉन्स्टर’ को चटाई थी धूल
सीएम पंक बन सकते हैं चैंपियन
नवंबर, 2023 में WWE में सीएम पंक ने वापसी की थी. इसके बाद से लगातार उन्होंने काम किया लेकिन वह चैंपियन नहीं बने. कुछ महीने पहले हुए समरस्लैम 2025 में पंक ने गुंथर को हराकर लंबे समय बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. हालांकि, वह ज्यादा देर तक इसे अपने पास नहीं रख पाए. सैथ रॉलिंस ने वहां पर आकर उनके ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया और चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. अब पंक के बाद दोबारा चैंपियन बनने का मौका आ गया है. आगामी 1 नवंबर को होने वाले Saturday Night’s Main Event में पंक का मुकाबला जे उसो के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा. वहां पर पंक कमाल कर सकते हैं.










