WWE: रेसलिंग की दुनिया में रोमन रेंस अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. पिछले पांच साल उनके लिए काफी बेहतरीन रहे हैं. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे थे. पॉल हेमन की वजह से उन्हें काफी सफलता मिली. अब हर कोई उनके साथ रिंग शेयर करना चाहता है. खासतौर पर युवा रेसलर्स की मांग बढ़ती जा रही है. 30 साल के कार्मेलो हेज ने अब रोमन को मुकाबले के लिए ललकार दिया है.
हेज ने पिछले साल अप्रैल में SmackDown में कदम रखा था. तब से उनका काम काफी बढ़िया रहा है. बड़े मैचों का वह हिस्सा रह चुके हैं. मौजूदा समय में वह द मिज के साथ मेंटर-मेंटी स्टोरीलाइन में है. हेज को आगे जाकर ट्रिपल एच द्वारा बड़ा पुश दिया जा सकता है. उनके पास गजब की कला है.
कार्मेलो हेज ने क्या कहा?
कार्मेलो हेज हाल ही में WWE Night of Champions के दौरान सऊदी अरब में थे. वहां पर एक इंटरव्यू के दौरान हेज ने अपने फ्यूचर प्रतिद्वंदी को लेकर बयान दिया. हेज ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि मैं जिन टॉप लोगों के साथ काम करना चाहता हूं उनमें से एक सैथ रॉलिंस हैं. दूसरे व्यक्ति निश्चित रूप से रोमन रेंस हैं. मुझे लगता है कि रिंग में सैथ और मेरे बीच शानदार केमिस्ट्री होगी. उम्मीद है कि हम वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं. रेसलमेनिया में मैच हो सकता है. रोमन रेंस के साथ भी ऐसा ही है. उनके साथ भी रेसलमेनिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ना चाहता हूं”.
WWE में कब होगी रोमन रेंस की वापसी?
रेसलमेनिया 41 में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा था. मुकाबला काफी तगड़ा रहा. अंत में पॉल हेमन ने पंक और रेंस को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिला लिया. उनकी वजह से ही रॉलिंस को जीत मिल गई. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रेंस पर हमला किया था. तब से वह WWE टीवी से बाहर चल रहे हैं.
SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं. WWE ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. रोमन रेंस जरूर इस बड़े इवेंट का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले उनकी वापसी रिंग में होने की पूरी संभावनाएं नजर आ रही हैं. WWE ने उनके लिए खास प्लान पक्का बनाया होगा.
ये भी पढ़ें:-‘शर्म आ रही थी’: WWE रिंग में Randy Orton ने Stephanie McMahon को Kiss करने पर दिया बयान