---विज्ञापन---

WWE

WWE SmackDown रिजल्ट्स, 11 July, 2025: कंपनी को मिले नए चैंपियन, सुनामी का कहर, क्लेमोर से ढेर हुए Randy Orton

WWE SmackDown में धमाकेदार एक्शन इस हफ्ते देखने को मिला. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने शो को दमदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 12, 2025 08:38
WWE

SmackDown: WWE Saturday Night’s Main Event और Evolution से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार रहा. धमाकेदार मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले. आगामी शोज को लेकर बढ़िया बिल्डअप हुआ. टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. वायट सिक्स को लंबे समय बाद तगड़ी सफलता मिली है. वहीं मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल मचा. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

एलए नाइट का सैगमेंट और फैटल 4 वे मैच

एलए नाइट ने शो की शुरुआत की. उन्होंने सैथ रॉलिंस के ऊपर निशाना साधकर उन्हे कमजोर बताया. पॉल हेमन ने एंट्री की. हेमन ने कहा कि रॉलिंस कंपनी का फ्यूचर हैं. हेमन ने बताया कि नाइट का कोई फ्यूचर नहीं है. सोलो सिकोआ ने अपनी टीम के साथ एंट्री की. सोलो ने कहा कि हेमन की वजह से उनकी फैमिली में सब बदल गया. सोलो ने हेमन को वहां से जाने के लिए कहा. हेमन चले गए और सोलो ने अपना ध्यान एलए नाइट पर लगाया. नाइट को सोलो की टीम ने रिंग में घेर लिया. जिमी उसो ने आकर नाइट को बचाया. इसके बाद निक एल्डिस ने जिमी उसो और नाइट का मुकाबला सोलो और जेसी माटेओ से बुक कर दिया.

---विज्ञापन---

शो में सोल रुका, रॉक्सन परेज, कायरी सेन और एलेक्सा ब्लिस के बीच मैच हुआ. यह मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा. चारों स्टार्स ने अपने तगड़े मूव्स लगाए और जीत के लिए सारी हदें पार कीं. मैच में राकेल ने भी दखलअंदाजी की और परेज को बचाया. हालांकि, रिंगसाइड में जारिया ने राकेल को धराशाई कर दिया. कायरी ने रॉक्सन को रिंग से बाहर किया. एलेक्सा ने इसका फायदा उठाया. उन्होंने सेन को सिस्टर एबीगेल लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.

WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच और जेली रोल का सैगमेंट

स्ट्रीट प्राफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोटेंज फोर्ड) ने वायट सिक्स के जो गेसी और डेक्स्टर लूमिस के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. यह शो का सबसे शानदार मैच था. चारों स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया क्योंकि कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. एरिक रोवन ने भी मैच में दखलअंदाजी की. डॉकिंस और फोर्ड की केमिस्ट्री बढ़िया रही. अंत में स्ट्रीट प्राफिट्स को हार का सामना करना पड़ा. गेसी और लूमिस नए WWE टैग टीम चैंपियन बने.

शो में जेली रोल अपने बैंड के साथ नज़र आए. हालांकि, उन्हें जल्द ही लोगन पॉल ने रोक दिया. पॉल ने रोल का मजाक उड़ाया. पॉल ने कहा कि WWE उनसे बहुत प्यार करता है. रोल ने कहा कि पॉल के पॉडकास्ट की किसी को परवाह नहीं है. रैंडी ऑर्टन ने भी एंट्री की. उन्होंने पॉल पर निशाना साधा. हालांकि, मैकइंटायर ने आकर ऑर्टन को क्लेमोर किक से धराशाई कर दिया. लोगन पॉल ने भी ऑर्टन के ऊपर हमला किया. जेली रोल ने पॉल को अलग किया. बड़ी मुश्किल से अंत में सिक्योरिटी ने आकर मामले को संभाला.

आर-ट्रुथ का मैच और टिफनी स्ट्रेटन का सैगमेंट

आर-ट्रुथ का मुकाबला एलिस्टर ब्लैक के साथ हुआ. दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया. ब्लैक ने ट्रुथ को मारने के लिए स्टील चेयर उठाई. हालांकि, रेफरी ने उन्हें रोक दिया. इसका फायदा ट्रुथ ने उठाया और ब्लैक के ऊपर रोलअप के जरिए जीत हासिल कर ली.

टिफनी स्ट्रेटन और ट्रिश स्ट्रेटस रिंग में मौजूद हैं. वेड बैरेट भी वहां पर मौजूद हैं. ट्रिश ने कहा कि वह महान हैं और उन्हें रिंग में कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. नेओमी ने एंट्री की. नेओमी कुछ पाती उससे पहली ही जेड कार्गिल ने उनके ऊपर हमला कर दिया. सिक्योरिटी ने आकर दोनों को अलग किया.

मेन इवेंट मैच

मेन इवेंट में सोलो सिकोआ और जेसी माटेओ का मुकाबला जिमी उसो और एलए नाइट से हुआ. मैच में सभी स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. माटेओ ने मुकाबले में अपनी खूब ताकत दिखाई. उन्होंने जिमी को निशाना बनाया. हालांकि, नाइट उन्हें सबक सिखाने में कामयाब रहे. पॉल हेमन ने भी एंट्री की. हेमन की वजह से नाइट का ध्यान भटक गया. टाला टोंगा ने नाइट को धराशाई कर दिया. इसका फायदा जिमी उसो ने उठाया. उन्होंने सोलो को रोलअप करते हुए जीत हासिल कर ली. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने एंट्री की. ब्रेकर ने नाइट को स्पीयर लगाया और फिर रीड ने सुनामी लगाकर उनकी हालत खराब कर दी. सिक्योरिटी ने आकर मामले को संभाला.

ये भी पढ़ें:-The Undertaker की पत्नी को मिली जान से मारने की धमकी, WWE दिग्गज से शादी पर फैंस ने की सारी हदें पार

First published on: Jul 12, 2025 08:38 AM

संबंधित खबरें