---विज्ञापन---

WWE

WWE SmackDown रिजल्ट्स, 24 अक्टूबर, 2025: Roman Reigns के भाई पर जानलेवा हमला, चैंपियन क्लेमोर किक से धराशाई

WWE SmackDown में इस हफ्ते धमाकेदार एक्शन देखने को मिला. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने शो को मजेदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. मेन इवेंट में भी जिमी उसो और ड्रू मैकइंटायर के बीच तगड़ा मैच हुआ. कोडी रोड्स को भी ड्रू ने धराशाई किया. आइए आपको शो के बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 25, 2025 08:31
WWE SmackDown Live Results

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते सफल समापन हो गया है. शो बहुत मजेदार रहा. शुरुआत से लेकर अंत तक तगड़ा एक्शन देखने को मिला. कुछ मुकाबले और सैगमेंट हुए. कहानियों को धमाकेदार अंदाज से आगे बढ़ाया गया. कंपनी के टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से खूब दिल जीता. प्रशंसकों ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी सभी का मनोरंजन किया. वहीं मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल मचा. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

कोडी रोड्स का सैगमेंट

कोडी रोड्स का फैंस ने स्वागत किया. कोडी ने पूछा कि उन्होंने पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया और क्या इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. तुरंत ही मैकइंटायर ने दखल दिया. उन्होंने कहा कि वह अपनी कहानी को Saturday Night’s Main Event में खत्म करेंगे. कोडी और मैकइंटायर दोनों ने एक-दूसरे पर तंज कसा. वहां पर जिमी उसो ने आकर मैकइंटायर पर हमला किया. ऑफिशियल्स ने मामले को संभालते हुए दोनों को अलग किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-रेसलर से चित्रकार बने WWE दिग्गज CM Punk, 29 साल की हसीना को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, फैंस हुए खुश

---विज्ञापन---

सोलो सिकोआ की MFT का मैच और टिफनी स्ट्रेटन का मैच

शो में MFT का मुकाबला शिंस्के नाकामुरा और रे फीनिक्स के साथ हुआ. मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. टामा टोंगा और नाकामुरा ने मैच की शुरुआत की. टोंगा और जेसी माटेओ ने चीटिंग की कोशिश भी की. टाला टोंगा ने भी मैच में दखलअंदाजी की. मुकाबले के अंत में MFT ने जीत दर्ज की.

विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन का मुकाबला कियाना जेम्स के साथ हुआ. मुकाबले के दौरान जूलिया ने टिफनी का ध्यान भटकाने की कोशिश की. मैच में दोनों स्टार्स ने अच्छे मूव्स लगाए. अंत में टिफनी ने जीत दर्ज की. मैच के बाद जूलिया ने टिफनी पर हमला किया. जेड कार्गिल ने आकर टिफनी को बचाया. हालांकि, कुछ देर बाद कार्गिल ने हील टर्न लेते हुए टिफनी को बुरी तरह धराशाई कर दिया.

इल्जा ड्रेगनोव का ओपन चैलेंज और ड्रू मैकइंटायर का मैच

इल्जा ड्रेगनोव ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया. उन्हें चुनौती देने के लिए एलिस्टर ब्लैक आए. उनके साथ जेलिना वेगा भी थीं. मैच में वेगा ने भी दखलअंदाजी की. ब्लैक और इल्जा ने जीत के लिए सारी हदें पार कीं. रेफरी ने वेगा को मैच से बाहर किया. इसके बाद डेमियन प्रीस्ट ने वापसी कर ब्लैक का ध्यान भटकाया. इसका फायदा इल्जा ने उठाया और टाइटल रिटेन कर लिया. मैच के बाद ब्लैक के पर प्रीस्ट ने जानलेवा हमला किया.

ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला जिमी उसो के साथ हुआ. दोनों ने अपने तगड़े मूव्स से एक-दूसरे की हालत खराब की. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं हुआ. नो-DQ मैच था तो दोनों ने खूब कहर ढाया. चेयर और टेबल का भी दोनों ने खूब इस्तेमाल किया. खासतौर पर ड्रू ने चेयर से जिमी को बहुत पीटा. अंत में उन्होंने क्लेमोर किक मारकर जीत दर्ज की. मैच के बाद मैकइंटायर ने रोमन रेंस के भाई जिमी पर चेयर से जानलेवा वार किया. उन्हें बचाने के लिए कोडी रोड्स आए. रोड्स ने मैकइंटायर पर रिंग के बाहर हमला किया. कोडी ने रिंग में आकर जिमी को चैक किया. इतने में पीछे से ड्रू ने आकर कोडी को क्लेमोर किक मार दी.

ये भी पढ़ें:-भारतीय WWE फैंस के लिए 2026 बनेगा यादगार! 3 बड़े सरप्राइज जो Triple H प्लान कर सकते हैं

First published on: Oct 25, 2025 08:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.