---विज्ञापन---

WWE

WWE Royal Rumble 2026 का अब तक का ऑफिशियल मैच कार्ड, जानिए Roman Reigns किस मैच में मचाएंगे बवाल?

WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. फैंस और स्टार्स इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. कंपनी ने बडे़ मैच रखे हुए हैं. आइए आपको बताते हैं कि शो में कौन-कौन से मुकाबले होंगे.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 27, 2026 12:11
WWE Royal Rumble 2026

Royal Rumble Match Card: WWE का Royal Rumble बहुत ही प्रसिद्ध प्रीमियम लाइव इवेंट है, जो साल की शुरुआत में होता है. इस बार 31 जनवरी को Royal Rumble का 39वां संस्करण होगा. इसका आयोजन सऊदी अरब में किया जा रहा है. पहली बार यूएस के बाहर से इस पीएलई का प्रसारण होगा. मुख्यत Raw और SmackDown ब्रांड के स्टार्स इसमें हिस्सा लेंगे. WWE ने शो के लिए चार बड़े मैचों का ऐलान किया है. ट्रिपल एच अक्सर बड़े इवेंट्स में सिर्फ चार ही मुकाबले रखते हैं. आइए आपको बताते है कि Royal Rumble 2026 के लिए कौन से मैचों की घोषणा की गई है.

मेंस Royal Rumble मैच

मेंस रॉयल रंबल मैच में 30 स्टार्स हिस्सा लेंगे. जो भी इस मुकाबले को जीतेगा उसे रेसलमेनिया 42 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलेगा. हर कोई अपने करियर में एक बार इस मुकाबले का विजेता बनना चाहता है. मेंस रंबल मैच के लिए अभी तक 15 नामों का ऐलान हो चुका है. कोडी रोड्स, गुंथर, जे उसो, रे मिस्टीरियो, ड्रेगन ली, पेंटा, रोमन रेंस, सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, ब्रॉन ब्रेकर, लोगन पॉल, ब्रॉन्सन रीड, ऑस्टिन थ्योरी, जे’वॉन एवंस और ओबा फेमी जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. उम्मीद के मुताबिक ब्रॉक लैसनर भी इस मुकाबले का हिस्सा बनेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2026 के Royal Rumble मैच में 8 WWE स्टार्स की एंट्री का ऐलान, Raw का सबसे बड़ा ग्रुप मचाएगा तबाही!

---विज्ञापन---

वुमेंस Royal Rumble मैच

विमेंस Royal Rumble मैच में भी बहुत मजा आने वाला है. अभी तक 17 वुमेंस के नामों का ऐलान हो चुका है. इयो स्काई, रिया रिप्ली, रॉक्सन परेज, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज, बेली, लायरा वैल्किरिया, ओस्का, चेल्सी ग्रीन, जॉर्डिन ग्रेस, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स, लैश लीजेंड, जूलिया, मैक्सिकन डुप्री और बैकी लिंच बवाल मचाने के लिए तैयार हैं.

एजे स्टाइल्स vs गुंथर

एजे स्टाइल्स और गुंथर के बीच कुछ हफ्ते पहले Raw में मैच हुआ था. वहां पर गुंथर ने स्टाइल्स के ऊपर चीटिंग से जीत हासिल की थी. स्टाइल्स ने बाद में रीमैच की मांग की. Royal Rumble 2026 में दोनों के बीच रीमैच होगा. इस मुकाबले में एक बड़ी शर्त भी रखी गई है. अगर स्टाइल्स हारेंगे तो उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ेगा. दोनों के बीच अच्छा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है.

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच

9 जनवरी 2026 को ड्रू मैकइंटायर ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. अब ड्रू पहली बार Royal Rumble 2026 में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे. सैमी ज़ेन के खिलाफ उनका मैच होने वाला है. हाल ही में सैमी ने चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर-1 कंटेंडर्स मैच में रैंडी ऑर्टन, ट्रिक विलियम्स और डेमियन प्रीस्ट को हराया था.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई का खतरे में पड़ा टाइटल रन! अनुपस्थिति के बीच फैंस के लिए आई बुरी खबर

First published on: Jan 27, 2026 12:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.