Raw: WWE Crown Jewel 2025 के बाद Raw का सफल समापन हो गया है. पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुआ यह शो जबरदस्त रहा. Crown Jewel के बाद कुछ स्टोरीलाइन को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया. तगड़े मुकाबले और इवेंट्स देखने को मिले. कंपनी के टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से खूब दिल जीता प्रशंसकों ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन के धमाकेदार मैच ने भी सभी का दिल जीता. वहीं मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल मचा. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
सैथ रॉलिंस का सैगमेंट
सैथ रॉलिंस ने अपने द विजन ग्रुप (पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड) के साथ शो की शुरुआत की. रॉलिंस ने क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप जीतने पर खुशी जताई. पॉल हेमन भी काफी खुश दिखे. रॉलिंस ने हेमन को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा और उनके गले लगे. रॉलिंस ने ब्रेकर को इंडस्ट्री का फ्यूचर बताया. वहीं उन्होंने रीड को नया ट्राइबल चीफ कहा. रॉलिंस ने रोमन की बेइज्जती की. सैथ ने कहा कि उन्हें किसी की भी जरूरत नहीं है और वह ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं. रॉलिंस ने अपनी खूब तारीफ की. हालांकि, इस बात से रीड और ब्रेकर खुश नहीं दिखाई दिए.
Seth Rollins says he doesn't NEED anybody… 👀 pic.twitter.com/65Je2URowy
— WWE (@WWE) October 13, 2025
"YOU ARE THE NEW TRIBAL CHIEF!" 👀 pic.twitter.com/wd7j5VEF20
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) October 13, 2025
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच और रिया रिप्ली का मैच
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पेंटा के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. इससे पहले रुसेव ने कहा कि जो भी जीतेगा वह उसके खिलाफ जाएंगे. मिस्टीरियो और पेंटा के बीच जबरदस्त मैच हुआ. दोनों ने हाई-फ्लाइंग मूव्स से सभी का दिल जीता. मुकाबले में रुसेव ने दखलअंदाजी की लेकिन उन्हें पेंटा ने धराशाई किया. इसका फायदा डॉमिनिक ने उठाया. उन्होंने हथौड़े का इस्तेमाल कर पेंटा पर हमला किया. यह चीज रेफरी नहीं देख पाए. मिस्टीरियो ने पेंटा को 619 मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
That was dirty… 😮💨
— WWE (@WWE) October 13, 2025
Dominik Mysterio is STILL your Intercontinental Champion! pic.twitter.com/UNmuJaPU2S
शो में रिया रिप्ली का मुकाबला कायरी सेन के साथ हुआ. रिंगसाइड में ओस्का भी मौजूद थीं. रिप्ली और सेन के बीच बढ़िया मैच हुआ. ओस्का ने मैच में दखल दिया. उन्हें इयो स्काई ने धराशाई किया. रिप्ली ने सेन को रिप्टाइड लगाकर मैच अपने नाम किया. मैच के बाद ओस्का ने इयो के ऊपर हमला किया. रिप्ली ने बिग बूट से ओस्का को गिराया. रिया ने अनाउंस टेबल पर ओस्का को मूव देने की कोशिश की लेकिन मामला गलत हो गया. सेन ने उनके ऊपर कैंडो स्टिक से हमला कर दिया. ओस्का ने अंत में अनाउंस टेबल पर डीडीटी देकर उनकी हालत खराब कर दी.
Things aren't finished between RHIYO and The Kabuki Warriors… 😤 pic.twitter.com/dpvWIVzSr5
— WWE (@WWE) October 13, 2025
The Kabuki Warriors get the last laugh in Perth… 😒 pic.twitter.com/28PUN2pr3m
— WWE (@WWE) October 13, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE में ‘शर्मनाक’ हार के बाद कौन होगा Roman Reigns का अगला चैलेंजर? ये 3 स्टार्स बढ़ाएंगे ट्राइबल चीफ की टेंशन!
ब्रॉन्सन रीड का मैच
ब्रॉन्सन रीड का मैच जिमी उसो के साथ हुआ. जिमी अपनी पसलियों पर पट्टा बांधकर आए थे. रीड ने वहां पर अटैक किया. यह मैच ज्यादा खास नहीं रहा. रीड का दबदबा देखने को मिला. उन्होंने आसानी से सुनामी मूव जिमी को लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर आए और उन्होंने जिमी को दो स्पीयर लगा दिए. जे उसो ने जिमी को बचाने के लिए एंट्री की. वह ज्यादा बवाल नहीं मचा पाए. रीड ने उन्हें स्प्लैश लगाकर धराशाई कर दिया. जे और जिमी के बीच तनाव देखने को मिला. जे ने जिमी पर गुस्सा दिखाया और वह उन्हें छोड़कर चले गए. अब ऐसा लगता है कि दोनों भाई बहुत जल्द अलग हो जाएंगे.
Bronson Reed is on a massive winning streak… who's next? 👀 pic.twitter.com/cgfaavNyL7
— WWE (@WWE) October 13, 2025
JEY IS HERE TO RESCUE HIS BROTHER! 😤 pic.twitter.com/KkrR7UZdta
— WWE (@WWE) October 13, 2025
टैग टीम मैच और स्टेफनी वकेर का सैगमेंट
बेली और लायरा वैल्किरिया का मुकाबला राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सन परेज के साथ हुआ. मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. लायरा ने मैच में सबसे शानदार प्रदर्शन किया. उनके सामने राकेल और परेज टिक नहीं पाए. बेली और लायरा की केमिस्ट्री इस बार बहुत सही रही. मैच का अंत भी सही रहा. बेली और लायरा ने जीत दर्ज की. बेली ने अपने रोज प्लांट फिनिशिंग मूव से जीत प्राप्त की.
Lyra Valkyria just woke up a side of Bayley we've never seen! 👀 pic.twitter.com/5aQ487vri6
— WWE (@WWE) October 13, 2025
शो में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर भी नज़र आईं. उन्होंने अपनी तारीफ की. जजमेंट डे ने उनके सैगमेंट में दखलअंदाजी की. रॉक्सन परेज ने कहा कि वह अब वकेर को चुनौती देंगी. वेकर ने कहा कि परेज उन्हें कभी नहीं हरा पाएंगी.
"If you want to face me, stop crying and do something about it."
— WWE (@WWE) October 13, 2025
Vaquer 👀 Perez pic.twitter.com/Fw5XoKmlrA
मेन इवेंट
मेन इवेंट में जे उसो, एलए नाइट और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ. तीनों स्टार्स ने जीत के लिए सारी हदें पार कीं. तगड़े मूव्स लगाए और कोई भी हारने के लिए तैयार नहीं था. अंत में बड़ी मुश्किल से पंक ने जीत दर्ज की. हालांकि, इसके बाद जो हुआ वह किसी ने सोचा नहीं था.
सैथ रॉलिंस ने अपने विजन ग्रुप के साथ एंट्री की. ब्रॉन ब्रेकर ने जे उसो और एलए नाइट को स्पीयर लगाया. इसके बाद रिंग में उन्होंने पंक को स्पीयर दिया. ब्रॉन्सन रीड ने भी वहां पर अपना दम दिखाया. द विज़न ने रिंग में हाथ ऊपर कर इसका जश्न मनाया. अचानक इसके बाद ब्रेकर ने रॉलिंस को ही स्पीयर लगा दिया. यह देखकर सभी हैरान हो गए. रीड ने भी रॉलिंस को सुनामी मूव लगाया. कुछ देर बाद पॉल हेमन ने ब्रेकर और रीड का हाथ उठाकर इसका जश्न मनाया. अब रॉलिंस के ग्रुप द विजन का अंत हो गया है. उनके साथियों ने उनके ऊपर हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया है.
Celebration over. 😤
— WWE (@WWE) October 13, 2025
The Vision reminds CM Punk who he's dealing with. pic.twitter.com/AkKpU5KKuu
WHAT JUST HAPPENED?! 🤯
— WWE (@WWE) October 13, 2025
THE BRONSONS HAVE TURNED ON SETH ROLLINS!
THE VISION IS NOW WITHOUT THEIR VISIONARY. pic.twitter.com/EMTlfiYTVD
ये भी पढ़ें:- WWE स्टार से छिना ‘ताज’, खून से लथपथ फेमस रेसलर ने जीती चैंपियनशिप, 140 दिनों की बादशाहत का अंत