WWE: पिछले हफ्ते रेसलिंग वर्ल्ड में काफी खलबली मच गई थी. दिग्गज हल्क होगन का 71 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था. होगन को इसके बाद से लगातार ट्रिब्यूट दिया जा रहा है. उनके कुछ पुराने साथियों ने तो सोशल मीडिया पर काफी इमोशनल पोस्ट लिखे. रिक फ्लेयर, द रॉक और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों के चेहरे उतर गए थे. खैर SmackDown और Raw के एपिसोड में WWE ने होगन को ट्रिब्यूट दिया. ट्रिपल एच सहित रोस्टर के सभी स्टार्स एंट्रेंस रैंप पर आए. कंपनी ने शो में उनके कुछ वीडियो भी प्रसारित किए गए. NXT की शुरुआत भी इस हफ्ते होगन को ट्रिब्यूट देने से हुई.
WWE ने दी श्रद्धांजलि
WWE ने इस हफ्ते NXT में हल्क होगन को 10 घंटियों की सलामी के साथ ऑन स्क्रीन श्रद्धांजलि देना जारी रखा. शो की शुरुआत NXT रोस्टर के सभी सदस्यों के साथ हुई. होगन को 10 घंटियों की सलामी दी गई. सभी की आंखों में आंसू थे. सलामी के बाद WWE ने वही वीडियो चलाया जो Raw के एपिसोड में दिखाया गया था. WWE ने Raw और SmackDown में भी होगन को 10 बेल सलामी दी थी. कंपनी ने होगन के बहुत ही अच्छे वीडियो प्रसारित किए. कहा गया है कि सभी वीडियो का निर्माण खुद ट्रिपल एच ने किया है. यह कहीं ना कहीं बढ़िया बात है.
SmackDown में ट्रिपल एच ने दिया था बयान
पिछले हफ्ते SmackDown की शुरुआत में ट्रिपल एच सहित रोस्टर के सभी स्टार्स स्टेज पर खड़े थे. द गेम ने इस दौरान काफी इमोशनल स्पीच दी. वह होगन के बारे में बात करते हुए रो पड़े थे. ट्रिपल एच ने कहा,”कल हमने दुनिया के सबसे बड़े और वर्ल्ड स्तर पर सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले दिग्गजों में से एक को खो दिया. एक ऐसे शख्स जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ. जिनके साथ रिंग शेयर करने का सौभाग्य मुझे मिला. हममें से कई लोगों की तरह उन्हें अपना दोस्त कहने का सौभाग्य मुझे मिला. सच तो यह है कि उन्होंने दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरित किया. अगर वह नहीं होते तो हम सब आज यहां एक साथ खड़े नहीं होते. इसलिए हमें उन्हें श्रद्धांजलि देने में मदद करें क्यो हम टेरी बोलिया को दस घंटियों की सलामी दे रहे हैं”.
ये भी पढ़ें:- WWE में फाइनल बॉस कैरेक्टर पर The Rock का बड़ा खुलासा, तारीफ में गढ़े कसीदे