WWE: WWE के सुपरहीरो और दिग्गज हल्क होगन ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. दिल का दौरा पड़ने से उनका अचानक निधन हुआ. इस खबर के बाद WWE सहित पूरे रेसलिंग जगत में सन्नाटा पसर गया है. गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने के बाद उन्हें स्ट्रेचर के जरिए एक हॉस्पिटल ले जाया गया था. हालांकि, रेसलिंग दिग्गज को बचाया नहीं जा सका. खैर होगन के जाने से सभी दुखी हैं. उनके तमाम साथियों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है.
WWE would not be where it is today without the larger-than-life characters that compete in the ring … and few, if any, loomed larger than Terry “Hulk Hogan” Bollea.
---विज्ञापन---He was the archetype of what it meant to be a “Superstar” – a global sensation that inspired millions to work… pic.twitter.com/wXpgFvAhHA
— Triple H (@TripleH) July 24, 2025
---विज्ञापन---
(WWE आज जिस मुकाम पर है वह रिंग में कम्पीट करने वाले उन विशाल कैरेक्टर्स के बिना नहीं होता. टेरी हल्क होगन से बढ़कर शायद ही कोई हो. वह एक आदर्श थे. उन्होंने लाखों लोगों को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. लाल, पीले, काले और सफेद रंग के परिधानों में होगन काफी प्रतिष्ठित थे. उन्होंने बिजनेस को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया. द हल्कस्टर जैसा कोई नहीं था और शायद कोई दूसरा कभी ना हो. मेरा परिवार उनकी फैमिली, दोस्तों और फैंस के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.)
Rest Easy, brother pic.twitter.com/Z52Y9n1xkP
— Pat McAfee (@PatMcAfeeShow) July 24, 2025
(रेस्ट ईजी, ब्रदर)
When I nearly lost my dad 8 years ago, one of the few people who was there for all of it was Hulk Hogan.
My heart breaks for Nick and Brooke.
Rest in peace, brother
— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) July 24, 2025
(जब आठ साल पहले मैं अपने पिता को लगभग खो चुकी थी तो उन चंद लोगों में से एक जो इस सब के दौरान मेरे साथ थे वह हल्क होगन. निक और ब्रुक के लिए मेरा दिल टूट गया है. रेस्ट इन पीस, ब्रदर.)
I Am Absolutely Shocked To Hear About The Passing Of My Close Friend @HulkHogan! Hulk Has Been By My Side Since We Started In The Wrestling Business. An Incredible Athlete, Talent, Friend, And Father! Our Friendship Has Meant The World To Me. He Was Always There For Me Even When… pic.twitter.com/rOWLakMjr4
— Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) July 24, 2025
(मैं अपने करीबी दोस्त हल्क होगन के निधन के बारे में जानकर एकदम हैरान हूं. जब से हमने रेसलिंग बिजनेस में शुरुआत की है, तब से हल्क मेरे साथ थे. वो एक शानदार सुपरस्टार, दोस्त और पिता थे. मेरे लिए हमारी दोस्ती सब कुछ थी. वो हमेशा मेरे लिए उपलब्ध रहते थे. तब भी, जब मैं उनसे मदद नहीं भी मांगता था. जब मैं अस्पताल में था और मेरे जीवित रहने के 2% चांस थे, तब भी वो मुझसे मिलने वाले पहले कुछ लोगों में से थे. उन्होंने मेरे बिस्तर के किनारे बैठकर प्रार्थना की थी. जब रीड की हालत ठीक नहीं थी, तब उन्होंने मुझे पैसे भी उधार दिए थे. हल्कस्टर, कोई भी आपसे तुलना नहीं कर सकता. मेरे दोस्त, आपकी आत्मा को शांति मिले.)
The legendary Hulk Hogan ❤️💛 pic.twitter.com/3daG7IDznf
— WWE (@WWE) July 24, 2025
(महान, हल्क होगन)
One of the reasons I got into wrestling. Hulk was always so nice to me and was the one celebrity that wanted to see all the kids I brought over from Bermuda. RIP legend. There will never be another. Hulkamania never dies. pic.twitter.com/cPKk68LQJj
— John Layfield (@JCLayfield) July 24, 2025
(रेसलिंग में आन की मेरी एक वजह यह भी थी. हल्क हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते थे. वह एक ऐसे सेलिब्रिटी थे जो बरमूडा से मेरे द्वारा लाए गए सभी बच्चों से मिलना चाहते थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके जैसा दूसरा कोई नहीं होगा.)
Hulk Hogan was a true legend. I was fortunate to work with him a couple of times, including this memorable one. It was easy to do a Hulkster impersonation when, like millions of guys my age, I'd practiced it in the mirror a thousand times growing up. #RIPHULKHOGAN https://t.co/8iRfUDy0D8 pic.twitter.com/h7Un65D7KD
— Kane (@KaneWWE) July 24, 2025
(हल्क होगन एक सच्चे लैजेंड थे. मुझे उनके साथ कई बार करने का सौभाग्य मिला. हल्कस्टर की नकल करना तब आसाना था जब मेरे उम्र के लाखों लोगों की तरह मैंने भी बचपन में हजार बार आईने के सामने इसका अभ्यास किया था.)
The wrestling world has lost a true legend. His contributions to our business are immeasurable and for that I am appreciative.
Thank you, Hulk Hogan. pic.twitter.com/aV4gdTcq4S
— Undertaker (@undertaker) July 24, 2025
(रेसलिंग जगत ने एक अच्छे दिग्गज को खो दिया है. हमारे बिजनेस में उनका योगदान अतुलनीय है और इसके लिए मैं उनका अभारी हूं.)
HULK HOGAN – THE GREATEST OF ALL
Can’t thank you enough for all that you did for me and for wrestling fans all over the world. I loved you and I will miss you.
My friend, Terry Bollea, RIP pic.twitter.com/DoM4tGaRHT
— Sting (@Sting) July 24, 2025
(हल्क होगन. सबसे महान. आपने मेरी और दुनिया भार के रेसलिंग फैंस के लिए जो कुछ भी किया उसके लिए मैं आपका जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है. मैं आपसे बहुत प्यार करता था और मुझे आपकी कमी खलेगी.)
R.I.P Hulkster, thank you for opening up doors for so many people in the business including myself. There would not be a Kurt Angle, without the American Made, Hulk Hogan. My heart and prayers go out to his family. We lost a real icon today. pic.twitter.com/HgUqiNXKBb
— Kurt Angle (@RealKurtAngle) July 24, 2025
(RIP हल्कस्टर. इस बिजनेस में मेरे समेत इतने सारे लोगों के लिए दरवाजे खोलने के लिए शुक्रिया. अमेरिकी मूल के हल्क होगन के बिनना कर्ट एंगल का अस्तित्व ही नहीं होता. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. आज हमने एक सच्चे आदर्श को खो दिया.)
RIP Hulk Hogan
Terry Bollea was the first mainstream megastar in pro wrestling. He was the face of sports entertainment & elevated pro wrestling to a whole new level. I had the opportunity to work with Hulkster a few times over the years & enjoyed my interactions with him. My… pic.twitter.com/zJf0jOi7NK
— MATT HARDY (@MATTHARDYBRAND) July 24, 2025
(RIP हल्क होगन. टेरी बोलिया प्रो रेसलिंग के पहले मेगास्टार थे. वह मनोरंजन का चेहरा थे और उन्होंने प्रो रेसलिंग को एक नए स्तर पर पहुंचाया. मुझे पिछले कुछ सालों में हल्कस्टर के साथ कई बार काम करने का मौका मिला और उनके साथ बातचीत का आनंद लिया. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों, फैंस और बच्चों के लिए है.)
If it wasn’t for Hulk Hogan, I don’t know if I’d be a pro wrestler or even a pro wrestling fan. RIP Hulkster. Hulkamania will live FOREVER!!! pic.twitter.com/sDLNw3u9m8
— Matt Cardona (@TheMattCardona) July 24, 2025
(अगर हल्क होगन नहीं होते तो मुझे नहीं पता कि मैं प्रो रेसलर होता या प्रो रेसलिंग का फैन भी. RIP हल्कस्टर.)
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज Hulk Hogan ने 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, रेसलिंग जगत में शोक की लहर