---विज्ञापन---

WWE

Hulk Hogan के निधन से शोक में डूबा WWE, सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

WWE दिग्गज हल्क होगन के निधन की खबर से पूरी दुनिया हिल गई है. वह महान रेसलर्स में से एक थे. होगन के जाने से उनके साथी रेसलर्स काफी दुखी हैं. सभी ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख प्रकट किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 25, 2025 06:52
WWE

WWE: WWE के सुपरहीरो और दिग्गज हल्क होगन ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. दिल का दौरा पड़ने से उनका अचानक निधन हुआ. इस खबर के बाद WWE सहित पूरे रेसलिंग जगत में सन्नाटा पसर गया है. गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने के बाद उन्हें स्ट्रेचर के जरिए एक हॉस्पिटल ले जाया गया था. हालांकि, रेसलिंग दिग्गज को बचाया नहीं जा सका. खैर होगन के जाने से सभी दुखी हैं. उनके तमाम साथियों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है.

(WWE आज जिस मुकाम पर है वह रिंग में कम्पीट करने वाले उन विशाल कैरेक्टर्स के बिना नहीं होता. टेरी हल्क होगन से बढ़कर शायद ही कोई हो. वह एक आदर्श थे. उन्होंने लाखों लोगों को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. लाल, पीले, काले और सफेद रंग के परिधानों में होगन काफी प्रतिष्ठित थे. उन्होंने बिजनेस को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया. द हल्कस्टर जैसा कोई नहीं था और शायद कोई दूसरा कभी ना हो. मेरा परिवार उनकी फैमिली, दोस्तों और फैंस के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.)

(रेस्ट ईजी, ब्रदर)

(जब आठ साल पहले मैं अपने पिता को लगभग खो चुकी थी तो उन चंद लोगों में से एक जो इस सब के दौरान मेरे साथ थे वह हल्क होगन. निक और ब्रुक के लिए मेरा दिल टूट गया है. रेस्ट इन पीस, ब्रदर.)

(मैं अपने करीबी दोस्त हल्क होगन के निधन के बारे में जानकर एकदम हैरान हूं. जब से हमने रेसलिंग बिजनेस में शुरुआत की है, तब से हल्क मेरे साथ थे. वो एक शानदार सुपरस्टार, दोस्त और पिता थे. मेरे लिए हमारी दोस्ती सब कुछ थी. वो हमेशा मेरे लिए उपलब्ध रहते थे. तब भी, जब मैं उनसे मदद नहीं भी मांगता था. जब मैं अस्पताल में था और मेरे जीवित रहने के 2% चांस थे, तब भी वो मुझसे मिलने वाले पहले कुछ लोगों में से थे. उन्होंने मेरे बिस्तर के किनारे बैठकर प्रार्थना की थी. जब रीड की हालत ठीक नहीं थी, तब उन्होंने मुझे पैसे भी उधार दिए थे. हल्कस्टर, कोई भी आपसे तुलना नहीं कर सकता. मेरे दोस्त, आपकी आत्मा को शांति मिले.)

(महान, हल्क होगन)

(रेसलिंग में आन की मेरी एक वजह यह भी थी. हल्क हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते थे. वह एक ऐसे सेलिब्रिटी थे जो बरमूडा से मेरे द्वारा लाए गए सभी बच्चों से मिलना चाहते थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके जैसा दूसरा कोई नहीं होगा.)

(हल्क होगन एक सच्चे लैजेंड थे. मुझे उनके साथ कई बार करने का सौभाग्य मिला. हल्कस्टर की नकल करना तब आसाना था जब मेरे उम्र के लाखों लोगों की तरह मैंने भी बचपन में हजार बार आईने के सामने इसका अभ्यास किया था.)

(रेसलिंग जगत ने एक अच्छे दिग्गज को खो दिया है. हमारे बिजनेस में उनका योगदान अतुलनीय है और इसके लिए मैं उनका अभारी हूं.)

(हल्क होगन. सबसे महान. आपने मेरी और दुनिया भार के रेसलिंग फैंस के लिए जो कुछ भी किया उसके लिए मैं आपका जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है. मैं आपसे बहुत प्यार करता था और मुझे आपकी कमी खलेगी.)

(RIP हल्कस्टर. इस बिजनेस में मेरे समेत इतने सारे लोगों के लिए दरवाजे खोलने के लिए शुक्रिया. अमेरिकी मूल के हल्क होगन के बिनना कर्ट एंगल का अस्तित्व ही नहीं होता. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. आज हमने एक सच्चे आदर्श को खो दिया.)

(RIP हल्क होगन. टेरी बोलिया प्रो रेसलिंग के पहले मेगास्टार थे. वह मनोरंजन का चेहरा थे और उन्होंने प्रो रेसलिंग को एक नए स्तर पर पहुंचाया. मुझे पिछले कुछ सालों में हल्कस्टर के साथ कई बार काम करने का मौका मिला और उनके साथ बातचीत का आनंद लिया. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों, फैंस और बच्चों के लिए है.)

(अगर हल्क होगन नहीं होते तो मुझे नहीं पता कि मैं प्रो रेसलर होता या प्रो रेसलिंग का फैन भी. RIP हल्कस्टर.)

ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज Hulk Hogan ने 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, रेसलिंग जगत में शोक की लहर

First published on: Jul 25, 2025 06:50 AM

संबंधित खबरें