Triple H: WWE में ट्रिपल एच के एरा में बहुत बदलाव अभी तक देखने को मिले हैं. द गेम क्रिएटिव हेड हैं. कई बार इन्हें विवादों का सामना भी करना पड़ा है. खराब बुकिंग हमेशा चर्चा का विषय रहता है. हाल ही में देखा जाए तो शो की क्वालिटी में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. WWE फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. अब WWE के पूर्व राइटर और दिग्गज विंस रूसो ने कंपनी के AI इस्तेमाल पर अपना रिएक्शन दिया है.
WWE दिग्गज विंस रूसो ने क्या कहा?
आपको याद होगा कि हाल ही में खबर आई कि WWE द्वारा स्टोरीलाइन के लिए AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस पर फैंस ने कंपनी की खूब आलोचना की और नाराजगी जताई. लोगों का कहना है कि इस तरह के बदलाव से काफी नुकसान हो सकता है. हालांकि, क्रिएटिव टीम ने इसके लिए मना कर दिया था. विंस रूसो द ब्रांड पर बात करते हुए पूर्व राइटर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रूसो ने कंपनी के AI ना इस्तेमाल करने के बयान की कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि यह चीज ट्रिपल एच की जॉब को बचा सकती है.
विंस रूसो ने कहा,”मुझे लगता है कि AI ट्रिपल एच की नौकरी को बचा सकता है. अगर यह लोग AI के जरिए कुछ करते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. मुझे पूरा यकीन है कि जो हम दे रहे हैं उससे कहीं बेहतर चीज निकलेगी. मुझे लगता है कि वह इसका इस्तेमाल करेंगे. यह बात सामने आ गई है. कंपनी को इससे पीछे हटना पड़ा क्योंकि उनकी क्रिएटिव टीम पर सवाल खड़े हो जाते. यह लोग किसी को बाहर से जॉब पर नहीं रखेंगे क्योंकि उन्हें अपनी जगह भी बचानी है. वह लोग नौकरी पर किसी को नहीं रखने वाले हैं”.
ये भी पढ़ें:-WWE Money in the Bank 2026 के आयोजन की नई तारीख आई सामने, 17 साल बाद किया गया बड़ा बदलाव
WWE में चल रही हैं Saturday Night’s Main Event की तैयारियां
Saturday Night’s Main Event का आयोजन 1 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ मैचों का ऐलान कर दिया गया है. वहां पर सरप्राइज भी फैंस को मिल सकते हैं. शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जे उसो और सीएम पंक के बीच टक्कर होगी. हाल ही में इंजरी की वजह से सैथ रॉलिंस को टाइटल छोड़ना पड़ा था. इसके अलावा कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे.
Currently announced card for SNME next Saturday. pic.twitter.com/MTwxIv1uGE
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 22, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में 23 अक्टूबर का खराब दिन, वो लम्हा जब Roman Reigns ने किया कैंसर का खुलासा, फूट-फूटकर रोने लगे थे फैंस










