Sting Returns: रेसलिंग फैंस के लिए एक बहुत ही बढ़िया खबर सामने आ रही है. 66 साल के WWE दिग्गज स्टिंग की रिंग में वापसी हुई है. AEW WrestleDream पीपीवी में आकर उन्होंने धमाल मचाया. स्टिंग को देखकर सभी खुश हो गए थे. स्टिंग ने पिछले साल रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने AEW में कुछ अपीयरेंस दिए. एक बार उन्होंने आकर सभी को सरप्राइज दिया. उनकी वजह से जॉन मोक्सली को बड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
रिंग में WWE दिग्गज स्टिंग ने दिखाया कमाल
AEW WrestleDream के मेन इवेंट में पूर्व WWE स्टार जॉन मोक्सली और डार्बी एलिन के बीच आई क्विट मैच हुआ था. मुकाबले में दोनों स्टार्स ने हदें पार कीं. कुछ डरावने मोमेंट भी देखने को मिले. उम्मीद के मुताबिक मुकाबले में डेथ राइडर्स (मरीना शफीर, व्हीलर युटा, डेनियल गार्सिया, पैक और कास्टागनोली) ने मोक्सली की मदद के लिए दखलअंदाजी की. हालांकि, इन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई.
डेथ राइडर्स अपने साथ रिंग में एक मछली का टैंक भी लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने पानी भर दिया था. मोक्सली ने एलिन का सिर पानी में डालकर उनकी हालत खराब की. हालांकि, एलिन ने हार नहीं मानी. इसके बाद एरीना की एकदम से सभी लाइटें बंद हो गई. जब वापस जलीं तो स्टिंग रिंग में नज़र आए. उन्होंने बेसबॉल बैट से डेथ राइडर्स को पहले बाहर किया और फिर मछलीघर को तोड़ा. स्टिंग ने बैट इसके बाद एलिन को दिया. एलिन ने मोक्सली पर इससे हमला किया. उन्होंने मोक्सली को अंत में स्कॉर्पियन डेथ लॉक लगाकर हार मानने पर मजबूर कर दिया.
IT'S STIIIIIIIIIIIIIIIIIIIING!
Watch #AEWWrestleDream on HBO Max PPV pic.twitter.com/qKwYKg6LQ9---विज्ञापन---— All Elite Wrestling (@AEW) October 19, 2025
SOMEBODY STOP THIS!
— All Elite Wrestling (@AEW) October 19, 2025
Watch #AEWWrestleDream on HBO Max PPV pic.twitter.com/PqiEY0L4Ad
ये भी पढ़ें:-33 साल के पूर्व WWE स्टार ने एक ही वक्त पर 11वां टाइटल जीतकर रचा इतिहास, रेसलिंग वर्ल्ड के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा
स्टिंग ने WWE में किया शानदार काम
स्टिंग ने 2014 से 2020 तक WWE में बढ़िया काम किया था. इसके बाद अथॉरिटी के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही थी. ट्रिपल एच के कट्टर दुश्मन वह रह चुके हैं. 2016 तक उनका काम बढ़िया था. इसके बाद वह रिंग में नज़र नहीं आए थे. 25 फरवरी, 2019 को Raw के एपिसोड में 2016 के बाद पहली बार स्टिंग ने WWE टीवी पर रिक फ्लेयर के 70वें जन्मदिन के जश्न में शिरकत की. मई, 2020 में यह बताया गया था कि स्टिंग अब WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:-John Cena-AJ Styles के बाद इस स्टार ने WWE को कहा अलविदा! Triple H के एरा में साबित हुए फिसड्डी