John Cena: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Clash in Paris है, जिसका आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. जॉन सीना भी वहां पर एक्शन में दिखाई देंगे. लोगन पॉल के साथ उनका फर्स्ट टाइम एवर मैच होगा. हालांकि, कई लोग इस मुकाबले से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि पॉल की जगह कोई दूसरा विरोधी होना चाहिए था. सीना के पास अब चैंपियनशिप नहीं है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सीना की हार हो सकती है. WWE दिग्गज जेबीएल ने सीना और पॉल के मैच के नतीजे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. आप सभी जानते हैं कि जेबीएल और सीना का इतिहास काफी तगड़ा रहा है.
WWE हॉल ऑफ फेमर ने क्या कहा?
WWE को मौजूदा समय में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. रोस्टर में फुल-टाइम टैलेंट की भरमार है. ऐसे में सीना के विरोधी के रूप में लोगन पॉल को चुना जाना किसी को समझ नहीं आया. लोगों ने ब्रॉन ब्रेकर और डॉमिनिक मिस्टीरियो जैसे स्टार्स के साथ सीना के मैच की उम्मीद जताई थी. पॉल ने 2022 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. तब से उन्हें तगड़ा पुश कंपनी द्वारा दिया गया है.
Something To Wrestle With पॉडकास्ट पर जेबीएल ने कहा,”मैं चाहूंगा कि यह जॉन सीना का आखिरी विरोधी हो. सीना की मानसिकता से मैं आपको बता सकता हूं कि वह लोगन पॉल को ऊपर उठा देंगे. सीना इस काम में बहुत माहिर हैं. वह अपनी हार से पॉल को और फेमस कर देंगे. बहुत से ऐसे लोग हैं जो सही काम करते हुए चले गए हैं. आप जानते हैं कि अंडरटेकर ने ब्रॉक लैसनर के साथ ऐसा किया था. आप जानते हैं कि मैंने रे मिस्टीरियो के साथ ऐसा किया था. मुझे लगता है कि लोगन पॉल WWE के फ्यूचर हैं. वह बहुत ही शानदार हैं. ऐसा कहने पर कुछ लोग मुझसे नाराज भी हो सकते हैं”.
WWE SmackDown में हुआ खास सैगमेंट
SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में जॉन सीना और लोगन पॉल का सैगमेंट हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. खासतौर पर सीना ने पॉल की जमकर बेइज्जती की. सीना ने पॉल को AA लगाकर धराशाई भी किया. शो के अंत में सीना बिल्डिंग से बाहर जा रहे थे. पॉल ने अचानक आकर उन्हें नॉक आउट पंच लगा दिया.
ये भी पढ़ें:-25 साल के इंग्लिश फुटबॉलर ने WWE में एंट्री की भरी हुंकार, खुद की तारीफ में गढ़े कसीदे