John Cena: WWE Saturday Night’s Main Event बहुत ही खास होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि वहां पर जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे. गुंथर के साथ उनका मैच बुक किया गया है. सीना को लेकर सभी इमोशनल भी हो रहे हैं. उन्होंने WWE को पूरे 23 साल दिए हैं. हर कोई उन्हें अपने खास अंदाज में ट्रिब्यूट दे रहा है. WWE रोस्टर के कई स्टार्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी अपना सम्मान सीना के प्रति जाहिर कर रहे हैं. रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने भी सीना की प्रशंसा की है. खैर सीना अब भावुक हो गए हैं. उन्होंने WWE द्वारा पोस्ट की गई वीडियो पर खास संदेश दिया है.
WWE दिग्गज जॉन सीना ने क्या कहा?
रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच, बैकी लिंच, सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन, रुसेव, ड्र मैकइंटायर और लोगन पॉल सहित कई WWE स्टार्स ने द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को खास ट्रिब्यूट दिया. WWE ने इसका एक शानदार वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में मजेदार चीजें देखने को मिलीं. सभी स्टार्स ने सीना की नकल की. कुछ ने पोस्टर के जरिए उनके प्रति अपना सम्मान जताया.
WWE द्वारा पोस्ट की गई वीडियो को लेकर जॉन सीना ने कहा,”कोई इस काम को अकेले नहीं कर सकता है. उन सभी को धन्यवाद जिनके साथ मुझे रिंग साझा करने, बिजनेस पर चर्चा करने, सीखने का अवसर मिला. उन सभी लोगों का भी धन्यवाद जो पर्दे के पीछे रहकर हमारे काम को खास बनाते हैं. शनिवार हम सभी के लिए है. चलिए काम पर लगते हैं. आखिरी बार.”
No one does it alone. Thank you to ALL I’ve ever had the chance to share canvas with, discuss the business, learn from, and all those who behind the scenes make what we do special. Saturday is for ALL of us. Let’s go to work! One Last Time!!! https://t.co/3EBUsFe2HK
---विज्ञापन---— John Cena (@JohnCena) December 11, 2025
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns और Brock Lesnar ने John Cena को खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट, WWE ने पोस्ट किया धमाकेदार वीडियो
गुंथर को हरा पाना जॉन सीना के लिए होगा मुश्किल
गुंथर ने हाल ही में एलए नाइट को हराकर लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट का फाइनल जीता था. उन्हें जॉन सीना को रिटायर करने का सौभाग्य मिला है. जुलाई 2025 में गुंथर ने गोल्डबर्ग को रिटायर किया था. इस बार भी कंपनी ने द रिंग जनरल को ही मौका दिया है. गुंथर ने अभी तक मेन रोस्टर में तगड़ा काम किया है. वो सीना को हराने की कसम खा चुके हैं. सीना को उन्हें हराने के लिए बहुत जोर लगाना होगा. गुंथर के स्लीपर होल्ड सबमिशन से आजतक कोई नहीं बच पाया है. देखना होगा कि सीना गुंथर के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE को मिला ‘दूसरा’ Roman Reigns, 28 साल का फेमस रेसलर लेगा ट्राइबल चीफ की जगह!










