John Cena: जॉन सीना का मौजूदा समय में WWE में रिटायरमेंट टूर चल रहा है. उन्हें लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. पिछले कुछ महीनों से रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा चल रही है कि सीना का अंतिम मैच किस दिन होगा. इसे लेकर आए दिन अफवाहें सामने आ रही थीं. हालांकि, अब एक बड़ी घोषणा के साथ इन अफवाहों पर विराम लगा दिया गया है. WWE ने बता दिया है कि सीना का रिंग में अंतिम मैच किस दिन होगा.
WWE में कब होगा जॉन सीना का अंतिम मैच?
जॉन सीना इस साल की शुरुआत से ही WWE रिंग में एक्टिव हैं. बड़े मुकाबले वह अभी तक लड़ चुके हैं. WrestleMania 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी. सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया. दिग्गज का रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और सीएम पंक से भी सिंगल्स मुकाबला हो चुका है.
NBC ने एक नई डील का ऑफिशियल ऐलान किया. WWE ने NBC के साथ Saturday Night’s Main Event के स्ट्रीमिंग अधिकारों के लिए एक नया समझौता किया है. अब यह शो में पीकॉक पर प्रसारित होगा और इसका आयोजन साल में चार बार होगा. नई डील के अनुसार पहला शो 1 नवंबर और दूसरा 13 दिसंबर होगा. 13 दिसंबर को होने वाले Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना का रिटायरमेंट मैच होगा.
ANNOUNCED: NBC confirms John Cena’s retirement match will take place on Saturday Night’s Main Event on Saturday, December 13, 2025. pic.twitter.com/rmibNhxUKa
---विज्ञापन---— Wrestle Ops (@WrestleOps) August 20, 2025
WWE Clash in Paris 2025 में होगा जॉन सीना का मैच
WWE का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट Clash in Paris है, जिसका आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. शो के लिए कंपनी द्वारा बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. जॉन सीना भी वहां पर एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मैच लोगन पॉल के साथ होगा. कुछ महीने पहले पॉल और सीना ने साथ में टैग टीम मैच में काम किया था. अब दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं. मजेदार बात यह है कि सीना के पास अब टाइटल नहीं है. हाल ही में हुए SummerSlam 2025 में कोडी रोड्स ने सीना को हराकर दूसरी बार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की. सीना 105 दिन तक ही चैंपियन रह पाए थे.
ये भी पढ़ें:-WWE Clash in Paris 2025 के लिए Roman Reigns के ऐतिहासिक मैच का ऐलान, 157 किलो के ट्राइबल थीफ से होगी टक्कर