TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

‘बेवकूफ…’, रिटायरमेंट की सलाह सुन फैन पर भड़के WWE दिग्गज AJ Styles, दिया करारा जवाब

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स 2026 में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. हाल ही में उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी. स्टाइल्स ने इस बार एक फैन को तगड़ा जवाब देते हुए सभी को हैरान कर दिया है.

WWE स्टार ने दिया खास बयान

AJ Styles: रेसलिंग की दुनिया में WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स का बहुत बड़ा नाम है. 2026 में स्टाइल्स रिटायर होने वाले हैं. इस बात का ऐलान उन्होंने पिछले साल कर दिया था. ट्रिपल एच ने उनके लिए शानदार प्लान बनाए होंगे. स्टाइल्स अपने तगड़े जवाब देने के लिए भी जाने जाते हैं. इस बार स्टाइल्स ने एक फैन को करारा जवाब दिया है. फैन को उन्हें सलाह देना महंगा पड़ गया.

WWE स्टार एजे स्टाइल्स ने क्या कहा?

एजे स्टाइल्स का WWE में आने से पहले ही रेसलिंग में बड़ा नाम था. एजे इस महीने के अंत में अपने WWE डेब्यू की 10वीं सालगिरह मनाएंगे. स्टाइल्स ने 2016 रॉयल रंबल में डेब्यू किया था. 10 साल बाद उन्होंने अपने करियर का अंत करने का फैसला लिया है. एक फैन ने कहा कि वो स्टाइल्स के रिटायरमेंट से पहले उनका मैच समोआ जो के साथ देखना चाहते हैं. दूसरे फैन ने कहा कि स्टाइल्स को AEW में भी करियर खत्म करना चाहिए. एजे ने जवाब देते हुए कहा,”मैं एलेक्स के लिए अब तक बोली गई सबसे बेवकूफी भरी बातों में से एक को भी 100 नंबर दूंगा.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे आगामी WWE Raw के ऐतिहासिक शो में CM Punk के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच का अंत हो सकता है

---विज्ञापन---

एजे स्टाइल्स ने गंवाया टाइटल

WWE स्टार एजे स्टाइल्स और उनके टैग टीम पार्टनर ड्रेगन ली के लिए पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा. दोनों ने अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप द उसोज़ के जे उसो और जिमी उसो के खिलाफ डिफेंड की थी. दोनों टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ. स्टाइल्स और ली ने अपने टाइटल बचाने के लिए पूरा दम लगाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. द उसोज़ ने बड़ी जीत हासिल करते हुए टाइटल अपने नाम किए. स्टाइल्स और ली के 70 दिनों के टाइटल रन का अंत हुआ. वैसे दोनों स्टार्स ने काफी अच्छा काम किया था. इनकी जोड़ी को फैंस ने भी खूब पसंद किया. खैर अब देखना होगा कि 2026 में स्टाइल्स का प्रदर्शन कैसा रहता है.

ये भी पढ़ें:-WWE में फिर आएगा Roman Reigns का तूफान! 3 कारणों से Raw के अगले एपिसोड में कर सकते हैं वापसी



Topics:

---विज्ञापन---