---विज्ञापन---

WWE

WWE के सबसे बड़े हील का दिग्गज ने चैंपियन बनने का तोड़ा सपना, मैच में अचानक आकर किया ताबड़तोड़ अटैक

AAA Triplemanía XXXIII में WWE आईसी चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो के ऊपर एजे स्टाइल्स ने हमला किया. उनकी वजह से मिस्टीरियो को करारी हार का सामना करना पड़ा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 17, 2025 14:30
एजे स्टाइल्स

AJ Styles Costs Dominik Mysterio: AAA का Triplemanía XXXIII इवेंट जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े मैच देखने को मिले. मेन इवेंट में AAA मेगा चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच हुआ. WWE के सबसे बड़े हील डॉमिनिक मिस्टीरियो भी इसका हिस्सा थे. सभी उम्मीद कर रहे थे कि मिस्टीरियो नए चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मिस्टीरियो के पहली बार मेगा चैंपियन बनने के सपने को एजे स्टाइल्स ने तोड़ दिया. मुकाबले के अंत में स्टाइल्स ने अचानक आकर डॉमिनिक के ऊपर हमला कर दिया. इसके बाद मिस्टीरियो को करारी हार मिल गई. मुकाबले के बाद मिस्टीरियो काफी निराश नज़र आए.

Triplemanía XXXIII का मेन इवेंट रहा धमाकेदार

एल हिजो डेल विकिंगो ने AAA मेगा चैंपियनशिप डॉमिनिक मिस्टीरियो, ड्रेगन ली और एल ग्रांडे अमेरिकानो के खिलाफ डिफेंड की. मुकाबला बहुत जबरदस्त रहा. चारों स्टार्स ने तगड़ा एक्शन मैच में दिखाया. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना भी रिंगसाइड में मिस्टीरियो की मदद के लिए मौजूद थे. LWO के सदस्यों ने भी अपनी धाक जमाई.

मैच में एक समय ऐसा भी आया जब डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने मास्क के अंदर एक प्लेट डाल दी. उन्होंने ड्रेगन ली को हेडबट लगाकर गिरा दिया. इसके बाद डॉमिनिक ने फ्रॉग स्प्लैश लगाया. मिस्टीरियो ने उन्हें पिन किया लेकिन तीन काउंट से पहले मास्क पहने हुए एक व्यक्ति ने रेफरी को पकड़ लिया. बाद में पता चला कि वह एजे स्टाइल्स हैं. एजे ने मिस्टीरियो को स्टाइल्स क्लैश लगाया. वहां से विकिंगो को फायदा मिल गया. उन्होंने मिस्टीरियो को फिनिशिंग मूव लगाकर पिन कर टाइटल रिटेन कर लिया.

---विज्ञापन---

डॉमिनिक मिस्टीरियो के पास है आईसी चैंपियनशिप

WWE WrestleMania 41 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने फैटल 4 वे मैच में जीत हासिल कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल की. तब से मिस्टीरियो का टाइटल रन शानदार चल रहा है. पिछले कुछ महीनों से एजे स्टाइल्स के साथ उनकी राइवलरी चल रही है. हाल ही में हुए SummerSlam इवेंट में मिस्टीरियो ने स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया था. वहां पर हुए धमाकेदार मैच में डॉमिनिक ने अपने टाइटल को रिटेन किया. स्टाइल्स और मिस्टीरियो की दुश्मनी आगे लंबी चलने वाली है. आगे जाकर इनके बीच एक बार फिर टाइटल मैच देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE की सबसे ‘अमीर’ महिला रेसलर ने छाती पर बनाया नया टैटू, फैंस ने की तारीफ

First published on: Aug 17, 2025 02:30 PM

संबंधित खबरें