---विज्ञापन---

WWE

The Undertaker की पत्नी को मिली जान से मारने की धमकी, WWE दिग्गज से शादी पर फैंस ने की सारी हदें पार

रेसलिंग की दुनिया में द अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल ने खूब नाम कमाया. 2010 से दोनों साथ में भी हैं. अब मैक्कूल ने एक चौंकाने वाली बात फैंस को बताई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 11, 2025 11:50
द अंडरटेकर

WWE: रेसलिंग की दुनिया में द अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल का बहुत ही बड़ा नाम है. 2010 में दोनों ने शादी की थी. इसके बाद कुछ समय बाद मैक्कूल ने इन-रिंग एक्शन से संन्यास ले लिया था. वहीं टेकर ने 2020 में रेसलिंग को अलविदा कहा. खैर रेसलर्स की जिंदगी आसान नहीं होती है. इन्हें बहुत समस्याओं से जूझना पड़ता है. मैक्कूल और टेकर ने भी कई बार गंभीर और परेशान करने वाले परिणाम देखे हैं. मैक्कूल ने अब अपने रिलेशन को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. इतने सालों में पहली उन्होंने यह बात कही है.

WWE हॉल ऑफ फेमर मिशेल मैक्कूल ने क्या कहा?

Six Feet Under पॉडकास्ट में इस बार मिशेल मैक्कूल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने द अंडरटेकर के साथ शादी के बुरे पहलू के बारे में खुलकर बयान दिया. उनके अनुसार कुछ फैंस का जुनून हद से ज्यादा बढ़ चुका था. उन्होंने कहा,”लोगों को भरोसा था कि वह वास्तव में द अंडरटेकर से विवाहित हैं. लोग मुझसे नफरत करते थे और मुझे मौत की धमकियां देते थे क्योंकि मैंने अंडरटेकर से शादी की”.

---विज्ञापन---

तमाम धमकियों के बावजूद अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल सालों से एक-दूसरे के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं. दोनों ने फैंस को दिखा दिया है कि एक मजबूत रिलेशन रियल में कैसा होता है. अब टेकर रिटायरमेंट के बाद अपनी फैमिली के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं. बीच-बीच में वह WWE में भी दस्तक देते रहते हैं.

---विज्ञापन---

WrestleMania 40 में द अंडरटेकर का दिखा था जलवा

WrestleMania 40 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. इस मैच में काफी बवाल मचा था. जॉन सीना और द रॉक ने भी एंट्री कर अपना जलवा दिखाया. रॉक से निपटने के लिए अचानक द अंडरटेकर ने आकर एकदम माहौल ही बदल दिया था. उन्होंने रॉक को चोकस्लैम दिया और वहां से चुपचाप चले गए. मुकाबले में कोडी को जीत मिली और उन्होंने रेंस के 1316  दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था. रोड्स की जीत में टेकर का बहुत बड़ा रोल रहा. वह अगर नहीं आते तो फिर रोड्स का जीत दर्ज कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता.

ये भी पढ़ें:-Mike Tyson को हराने वाले बॉक्सिंग चैंपियन को WWE ने किया बैन, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

First published on: Jul 11, 2025 11:50 AM

संबंधित खबरें