Roman Reigns Return Announced: WWE Raw के अगले एपिसोड को लेकर धमाकेदार ऐलान देखने को मिल चुके हैं। जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने रोमन रेंस की वापसी की घोषणा भी कर दी है। Clash in Paris से पहले एकमात्र ट्राइबल चीफ वापस आकर धमाल मचा सकते हैं। वो अपने दुश्मनों ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर की हालत खराब करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।
रोमन रेंस की वापसी का ऐलान
Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने रोमन रेंस की वापसी का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि ब्रॉन्सन रीड के साथ मैच से पहले रोमन Raw में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। आपको बता दें कि फ्रांस में होने वाले Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच देखने को मिलेगा। दोनों इसे हाइप करते हुए नजर आ सकते हैं। Raw में उनके बीच ब्रॉल हो सकता है। ब्रॉन्सन और उनके साथी ब्रॉन ब्रेकर की रोमन हालत खराब कर सकते हैं।
.@ScrapDaddyAP previews what will be a HUGE night on #WWERaw TOMORROW in Birmingham with a special start time of 3PM ET/12PM PT! 👀
— WWE (@WWE) August 24, 2025
▶️ @netflix
🎟️ https://t.co/RhkBqG2DR8 pic.twitter.com/QQS6OiKAxK
WWE Raw में और क्या-क्या होगा?
एडम पीयर्स ने वीडियो में रोमन रेंस की वापसी के अलावा भी कई चीजों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि निकी बैला भी Raw में आएंगी और वो इसी बीच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बैकी लिंच को लेकर बात करेंगी। रेड ब्रांड के शो में कोफी किंग्सटन और पेंटा के बीच सिंगल्स मैच का ऐलान भी देखने को मिल चुका है। पीयर्स ने बताया कि अगले शो में रिया रिप्ली इन-रिंग एक्शन में नजर आएंगी, जहां उनका सामना रॉक्सेन परेज से होने वाला है। उम्मीद है कि Raw का यह एपिसोड रोचक साबित होगा।
🚨
— Roman Reigns SZN 💥 (@reigns_era) August 24, 2025
ROXANNE VS RHEA TOMORROW ON RAW!!!#WWERaw pic.twitter.com/1WrEL0o1xr
Clash in Paris में कौन-कौन से मैच होंगे?
Clash in Paris का आयोजन 31 अगस्त 2025 को होगा। इस इवेंट के लिए अब तक WWE ने मात्र 4 मैचों का ऐलान किया है। नीचे पूरा मैच कार्ड है:
1. रोमन रेंस vs ब्रॉन्सन रीड (सिंगल्स मैच)
2. जॉन सीना vs लोगन पॉल (सिंगल्स मैच)
3. शेमस vs रुसेव (गुड ओल्ड डॉनीब्रूक मैच)
4. सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक vs जे उसो vs एलए नाइट (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)
Your current card for 'Clash In Paris' set for next weekend. pic.twitter.com/T2Qq9oneCP
— Wrestle Features (@WrestleFeatures) August 19, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE के खूंखार रेसलर ने भरी हुंकार, Roman Reigns का उड़ाया मजाक, बड़े इवेंट में मैच से पहले दे डाली धमकी