WWE: WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने धमाकेदार वापसी की. नए अंदाज में वह नजर आए. उन्होंने कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन का मजाक बनाया. हालांकि, चीजें उनके अनुसार नहीं चल पाईं. ऑर्टन ने हमेशा की तरह मौके का फायदा उठाकर उन्हें आरकेओ लगा दिया.
ऑर्टन के आरकेओ से मैकइंटायर काफी गुस्से में थे. उन्होंने बैकस्टेज इसकी भड़ास निकाली, जिसके बाद उनका मैच भी तय कर दिया गया. अब लंबे समय बाद वह इन-रिंग एक्शन में नजर आने वाले हैं. वापस आने के तुरंत बाद ही उन्हें बड़ा मैच मिल गया है, जहां पर वह बदला ले सकते हैं.
ड्रू मैकइंटायर का मैच हुआ तय
ड्रू मैकइंटायर ने 41 दिन बाद WWE रिंग में वापसी की. अंतिम बार वह 25 मई, 2025 को हुए Saturday Night’s Main Event में नजर आए थे. वहां पर स्टील केज मैच में उन्हें डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने ड्रू की हालत खराब की. इसके बाद ड्रू ने बैकस्टेज जनरल मैनेजर निक एल्डिस से बात की. उन्होंने ऑर्टन के खिलाफ मैच मांगा. एल्डिस ने भी दोनों के बीच मैच को ऑफिशियल कर दिया.
आपको बता दें आगामी 12 जुलाई को होने वाले Saturday Night’s Main Event में ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों के बीच 11वीं बार WWE रिंग में मुकाबला होगा. वैसे दोनों के बीच मुकाबले में मजा बहुत आएगा. ड्रू और ऑर्टन तगड़े रेसलर हैं और बढ़िया मैच देने की पूरी क्षमता रखते हैं.
NEXT WEEK!@DMcIntyreWWE will face @RandyOrton at Saturday Night's Main Event 🔥 pic.twitter.com/QR3ZWpdZUu
— WWE (@WWE) July 5, 2025
WWE Night of Champions में रैंडी ऑर्टन को मिली थी हार
हाल ही में सऊदी अरब में Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन हुआ था. वहां पर किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. दोनों ने तगड़ा मैच फैंस को दिया. अंत में कोडी को जीत मिली. हार के बाद काफी गुस्से में ऑर्टन नजर आए.
SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने Night of Champions में मिली हार के बारे में बात की. हालांकि, उन्होंने कोडी रोड्स के प्रति अपना सम्मान भी दिखाया. कुछ लोगों का मानना था कि कोडी के ऊपर ऑर्टन हील टर्न लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. आगे जाकर जरूर इस चीज की संभावना बन सकती है.
ये भी पढ़ें:-WWE में Randy Orton के खतरनाक मैच का ऐलान, 11वीं बार फेमस स्टार से होगी टक्कर