---विज्ञापन---

WWE

WWE की 3 सबसे खूबसूरत महिला रेसलर, जिनके आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस

WWE में विमेंस रोस्टर में प्रतिभाओं की सराहना करना उन्हें सबसे खूबसूरत महिलाओं या सबसे हॉट रेसलर्स में से एक मानने से कहीं आगे जाता है. इनके योगदान को जानना भी जरूरी है. इन्होंने अपने एक्शन और लुक्स से WWE में खास स्थान बना लिया है. आइए आपको कुछ सुंंदर फीमेल सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 17, 2025 13:04
WWE

Beautiful Female WWE Wrestlers: WWE में अब विमेंस डिवीजन का नाम काफी ऊचा हो गया है. आज एक महिला रेसलर एक खूबसूरत चेहरे से कहीं बढ़कर है. रोस्टर में कई ऐसी विमेंस स्टार्स हैं जो ताकत के मामले में मेल रेसलर्स को टक्कर देती हैं. कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो अपनी शारीरिक क्षमता दिखान से पहले आकर्षक सुंदरता से फैंस को लुभाने में कामयाब होती हैं. इन्होंने गुजरते साल के साथ उम्मीदों को नया आयाम दिया है. यहां हम आपको WWE की तीन सबसे खूबसूरत महिला रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिनके आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल हैं.

टिफनी स्ट्रेटन

टिफनी स्ट्रेटन ने इस साल की शुरुआत में विमेंस चैंपियनशिप जीती थी. तब से उनका रन जबरदस्त रहा. टिफनी अपने एक्शन के साथ-साथ खास लुक्स के लिए जानी जाती हैं. उनकी अपनी खूबसूरती से तहलका मचा दिया है. उनका अंदाज भी काफी निराला. हेयरस्टाइल के साथ-साथ बॉडी भी उनकी काफी मस्त है. फैंस की उनसे नजरें नहीं हटती हैं. टिफनी पिछले कुछ सालों में एकदम से फैंस के सामने अपने शानदार काम से उभर कर आई हैं. आगे भी ट्रिपल एच द्वारा उन्हें पुश दिया जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-पति ने WWE में 5 साल बाद लड़ा मैच तो खुशी से उछल पड़ीं पत्नी, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल

---विज्ञापन---

रिया रिप्ली

रिया रिप्ली की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. वह सबसे आकर्षक रेसलर्स में से एक हैं. रिप्ली की तीव्रता, उनके करिश्मे और सुंदरता आज की सबसे कामुक और क्रूर रेसल बनाता है. उन्होंने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जिससे वह सभी पसंदीदा बन गई हैं. रिंग में रिप्ली का एक्शन भी तगड़ा रहता है. उनका शरीर काफी मजबूत है. यही कारण है कि आज विमेंस डिवीजन में उन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. पिछले कुछ सालों में रिप्ली ने रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम काफी ऊंचा कर लिया है.

लिव मॉर्गन

लिव मॉर्गन हमेशा अपनी सुदंरता को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनका पहनावा और लुक्स सबसे अलग है. हर मैच में अपनी खूबसूरत अदाओं और ऊर्जा से उन्होंने सभी को घायल किया है. वह बहुत बड़ी प्रतिभा हैं. उनकी ताकत और चमकदार उपस्थिति ने आज विमेंस रेसलिंग में उनकी स्थिति को काफी तेजी से ऊंचा कर दिया है. मॉर्गन सोशल मीडिया पर जब भी अपनी कोई तस्वीर डालती हैं तो उसमें कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है. फैंस अपनी नजरें उनसे नहीं हटा पाते हैं.

ये भी पढ़ें:-SmackDown में मिलेंगे बड़े-बड़े तोहफे! 3 चीजें जो WWE Crown Jewel के बाद ब्लू ब्रांड के पहले शो में फैंस के होश उड़ा सकती हैं

First published on: Oct 17, 2025 01:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.