Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. अब वह एक ब्रांड हैं. पिछले पांच साल उनके लिए शानदार रहे. बतौर हील पॉल हेमन के साथ उनकी जोड़ी को सभी ने पसंद किया. उन्होंने हेमन के साथ मिलकर द ब्लडलाइन ग्रुप बनाया, जिसमें शामिल हुए सभी स्टार्स आज बड़ा नाम बना चुके हैं. रेंस को अब पूरी दुनिया ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज करती है. जब भी वह रिंग में आते हैं तो सभी एक हाथ ऊपर कर उनका स्वागत करते हैं. बहुत लोगों को यह पता नहीं होगा कि रेंस को ट्राइबल चीफ क्यों कहा जाता है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
रोमन रेंस को मिला बहुत बड़ा सम्मान
रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ इस वजह से कहा जाता है क्योंकि वह अपनी रेसलिंग फैमिली द ब्लडलाइन के सबसे डॉमिनेंट और आधिकारिक लीडर हैं. अगस्त, 2020 में हुए समरस्लैम में रोमन ने अपने कैरेक्टर में बदलाव किया था. रेंस ने हील टर्न लिया. इसके बाद ट्राइबल चीफ उपनाम और ज्यादा मजबूत हो गया. रेंस ने बहुत ही क्रूर, विलन व्यक्तित्व भी अपना लिया था.
रेंस ने अनोआ’ई फैमिली के मुखिया के रूप में भी अपनी जगह बनाई. इसकी असली पहचान उला फाला माला से है. यह समोअन परिवार की खास परंपरा है. जो परिवार को लीड करता है उसे उला फाला मिलती हैं. रेंस ने जब जे उसो को हराया था तब उनके पिता और चाचा ने उन्हें माला पहनाई थी. वहां से रेंस को सर्वोच्च चीफ का दर्जा प्राप्त हुआ. रेंस ने ब्लडलाइन ग्रुप को लगातार लीड किया. यह एक ऐसा समूह जिसमें उनके रियल लाइफ के परिवार के सदस्य शामिल हैं. पिछले साल रेसलमेनिया 41 के बाद सोलो सिकोआ ने कहा कि वह अब नए ट्राइबल चीफ हैं. उन्होंने उला फाला भी पहनी. इसके लिए बाद में उनकी रेंस के साथ राइवलरी भी रही. रेंस ने बड़ी मुश्किल से उला फाला हासिल कर खुद को फैमिली का सबसे टॉप स्टार साबित किया. खुद दिग्गज द रॉक ने रिंग में आकर रेंस को उला फाला पहनाई थी.
ये भी पढ़ें:-कंधे पर प्लास्टर, दिमाग में टेंशन…WWE टाइटल गंवाने के बाद Seth Rollins का बुरा हाल, नई तस्वीर आई सामने
WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस को मिली हार
हाल ही में Crown Jewel 2025 का आयोजन हुआ था. वहां रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ था. मुकाबले में काफी बवाल मचा. ब्रॉन ब्रेकर ने भी दखलअंदाजी दी. उनसे निपटने के लिए जे उसो और जिमी उसो ने एंट्री की. हालांकि, मामला बाद में गड़बड़ा गया. जे ने गलती से रेंस को टेबल पर स्पीयर मार दिया. इसका फायदा रीड ने उठाया और रेंस को सुनामी मूव लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns का भाई नहीं बनेगा WWE का नया चैंपियन, बेस्ट इन द वर्ल्ड की बदलेगी किस्मत, हुई भविष्यवाणी