---विज्ञापन---

WWE

WWE में धमाकेदार वापसी करने वाले Roman Reigns को नया निकनेम OTC1 किसने दिया?

WWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया. OTC 1 निकनेम से रेंस वापस आए हैं. आइए आपको इसके पीछे की एक मजेदार जानकारी देते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Jul 17, 2025 09:48
WWE

WWE: रोमन रेंस WWE के बहुत बड़े स्टार बन चुके हैं. उनका शेड्यूल पार्ट-टाइम हो गया है. वह जब भी रिंग में आते हैं तो तहलका मचा देते हैं. बिजनेस में भी तगड़ा उछाल आ जाता है. कुछ ऐसा ही Raw के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला. रेंस ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए बवाल मचाया. उन्होंने ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर को निशाना बनाते हुए सीएम पंक और जे उसो को बचाया. रेंस इस बार नए निकनेम OTC1 के साथ वापस आए हैं. कंपनी ने रेंस के लिए नया मर्चेंडाइज लॉन्च किया है. सवाल यह है कि OTC1 नाम देने का विचार किसका था. इसका खुलासा भी अब कर दिया गया है.

फैन के सवाल का मिला खास जवाब

WWE शॉप पर कंपनी ने OTC1 मर्चेंडाइज लाइन को लिस्ट कर दिया है. इसमें टी-शर्ट, ग्लव्स सेट और एक कस्टम वर्ल्ड चैंपियनशिप शामिल है. चैंपियनशिप पर रोमन का चेहरा बना हुआ है. OTC1 अब चर्चा का विषय बन चुका है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई बातें सामने आ रही है.

---विज्ञापन---

कई लोगों को रेंस का नया निकनेम OTC1 समझ नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैन ने इसे लेकर सवाल पूछा कि यह विचार किसके दिमाग में आया. WrestleVotes ने जवाब देते हुए बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रोमन रेंस, जिनका असली नाम जो अनोआ’ई है, ने यह नाम दिया है.

---विज्ञापन---

रोमन रेंस का बड़ा मैच हुआ रद्द

WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन रेंस पर हमला किया था. इसके बाद से WWE टीवी पर रेंस नज़र नहीं आए. माना जा रहा था कि वह वापसी के बाद रॉलिंस को निशाना बनाएंगे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि WWE ने SummerSlam 2025 में रेंस और रॉलिंस के बीच मैच का प्लान बनाया है. हाल ही में हुए Saturday Night’s Main Event में रॉलिंस को मैच के दौरान इंजरी आ गई थी. अब वह लंब समय के लिए बाहर हो गए हैं. WWE को अब मजबूरन रॉलिंस और रेंस के बीच मैच को रद्द करना पड़ा है. यह कहीं ना कहीं फैंस के लिए बुरी खबर भी है.

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE के इन बड़े शो में दुश्मनों की बजाएंगे बैंड

First published on: Jul 17, 2025 09:48 AM

संबंधित खबरें