---विज्ञापन---

WWE

WWE में आएगा 5 फुट 6 इंच के दिग्गज का तूफान, विरोधियों पर मंडराया खतरा, रिपोर्ट में सामने आई खुशखबरी

कुछ महीने पहले WWE से इंजरी के कारण रे मिस्टीरियो बाहर हो गए थे. सभी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब उन्हें लेकर रिपोर्ट में एक अहम जानकारी सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 12, 2025 09:22
रे मिस्टीरियो

Rey Mysterio: 50 साल के WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. अब वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. कभी भी वह रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. मिस्टीरियो को कुछ महीने पहले कमर की इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा. WrestleMania 41 में उनका मैच एल ग्रांडे अमेरिकानो से होना था लेकिन बाद में उनकी जगह ड्रेगन ली को शामिल किया गया. खैर इंजरी के बावजूद मिस्टीरियो WWE के कुछ प्रोग्राम में नज़र आए हैं. AAA के इवेंट्स में भी उन्होंने शिरकत की. अब उनकी चोट और वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो की कब होगी वापसी?

PWInsider ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में रे मिस्टीरियो के फ्यूचर को लेकर बड़ी जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार मिस्टीरियो अपनी इंजरी के बाद रिंग में वापसी के करीब हैं. उम्मीद की जा रही है कि वह अब अपनी वापसी की प्रक्रिया के तहत अगले हफ्ते परफॉर्मेंस सेंटर में मौजूद रहेंगे. इसका मतलब है कि मिस्टीरियो बहुत जल्द वापसी के लिए तैयार हैं. WWE ने उनके लिए जरूर कोई बड़ा प्लान बनाया होगा. कंपनी के किसी बड़े इवेंट या वीकली शो में वह वापस आकर बवाल मचा सकते हैं. अब उनके दुश्मनों पर खतरा मंडरा गया है. WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Wrestlepalooza है, जिसका आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. हो सकता है कि वहां पर मिस्टीरियो की एंट्री देखने को मिले.

---विज्ञापन---

रे मिस्टीरियो ने जॉन सीना को दी चेतावनी

WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच एक अंतिम मैच होने वाला है. हाल ही में मिस्टीरियो RAW Recap में सैम रॉबर्ट्स और मेगन मोरेंट के साथ नज़र आए. वहां पर उनसे ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच होने वाल मैच को लेकर सवाल पूछा गया. मिस्टीरियो ने कहा ,”ब्रॉक लैसनर एक अलग ही बीस्ट हैं. वह ब्रॉक हैं. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप बाहर जा रहे हैं या अंदर आए हैं. आप जॉन सीना हो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. लैसनर किसी अन्य ग्रह से आए हैं. मुझे लैसनर से डर लगने का अहसास तब तक नहीं हुआ था जब तक मैं पहली बार उनके साथ रिंग में नहीं उतरा”.

ये भी पढ़ें:-WWE में अगले 24 घंटे में बदल जाएगा पूरा खेल, Triple H ने ठोका दावा, ऐलान के वक्त होगा दिग्गजों का जमावड़ा

---विज्ञापन---

First published on: Sep 12, 2025 09:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.