WWE: Evolution 2025 के लिए WWE पूरी तरह से तैयार है. 13 जुलाई 2025 को विमेंस का होने वाला यह प्रीमियम लाइव इवेंट एटलांटा, जॉर्जिया के स्टेट फार्म एरीना से लाइव प्रसारित होगा. WWE ने इसके लिए छह मैच भी बुक कर दिए हैं, जहां पर कुछ चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएंगी. हालांकि, चीजें सही अंदाज में आगे नहीं बढ़ रही हैं. एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसे देखकर ट्रिपल एच भी अपना माथा पकड़ लेंगे. उन्हे बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है.
एक बात कहनी पड़ेगी कि WWE ने Evolution 2025 के आयोजन में थोड़ी जल्दबाजी कर दी है. इसे लेकर पहले से चिंता जताई जा रही थी. मुकाबले भी आनन-फानन में ही बुक किए गए हैं. Evolution 2025 से ठीक एक दिन पहले Saturday Night’s Main Event भी होने वाला है, जिसमें गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच होगा.
टिकटों की बिक्री बनी मुसीबत
दरअसल WrestleTix ने एक्स/ट्विटर पर तगड़ी जानकारी प्रस्तुत की है. इसके अनुसार Evolution 2025 के लिए अभी तक सिर्फ 4,804 टिकटें ही बेची गई हैं. स्टेट फार्म एरीना में ही एक दिन पहले Saturday Night’s Main Event होगा और इसकी 10 हजार से भी ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. इस आकड़े को देखकर जरूर ट्रिपल एच परेशान हो गए होंगे. इससे यह जाहिर होता है कि फैंस के बीच Evolution 2025 को लेकर बिल्कुल भी उत्साह नहीं है.
आपको बता दें Saturday Night’s Main Event में 12,785 सीटें हैं. इसकी पूरी टिकटें बहुत जल्दी बिक जाएंगी. ट्रिपल एच और उनकी टीम को Evolution 2025 के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. एक बात और भी है कि विमेंस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए काफी सस्ती टिकट रखी गई है, जिसकी कीमत 56.75 डॉलर है. इसके बावजूद कंपनी को सफलता नहींं मिल रही है.
WWE Saturday Night's Main Event
Sat • Jul 12, 2025 • 7:30 PM
State Farm Arena, Atlanta, GAAvailable Tickets: 1,784
Available Combo Tickets: 270
Current Setup: 12,785
Tickets Distributed: 10,731🟢 First Count
📅 Days until show: 8
🔢 Total # of seats on map: 15,791
💵… pic.twitter.com/oOw3sNJcbJ— WrestleTix (@WrestleTix) July 5, 2025
WWE Evolution 2025 का मैच कार्ड
-जेसी जेन vs जॉर्डिन ग्रेस (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-इयो स्काई vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
-टिफनी स्ट्रेटन vs ट्रिश स्ट्रेटस (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सेन परेज़ vs एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर vs दो टीमों का ऐलान होना बाकी है (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)
-जेड कार्गिल vs नेओमी (नो होल्ड्स बार्ड मैच)
-विमेंस बैटल रॉयल मैच (विजेता को Clash in Paris में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा)
Updated card for ‘EVOLUTION 2’ next Sunday:
• IYO SKY v Rhea Ripley (Women’s Title)
• Tiffany Stratton v Trish Stratus (Women’s Title)
• Jacy Jayne v Jordynne Grace (NXT Women’s Title)
• Jade Cargill v Naomi – No Holds Barred
• Roxanne/Raquel v Charlotte/Alexa v NXT team v… pic.twitter.com/uTP3aRr3VI— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 5, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE के पावरफुल जोड़े ने की सगाई, फिल्मी स्टाइल में पहनाई अंगूठी, शेयर की तस्वीर