Triple H: WWE में इस समय कई रोमांचक चीजें चल रही हैं. हर हफ्ते कोई ना कोई सरप्राइज मिल रहा है. हाल ही में एजे ली ने वापसी कर सभी का दिल जीत लिया. आगे की चीजें भी बहुत जबरदस्त होने वाली हैं. ट्रिपल एच के एरा में वैसे भी कंपनी का परिदृश्य बदल गया है. पुराने स्टार्स की वापसी, नेटफ्लिक्स पर आना और अब ESPN के साथ डील यह सभी काफी महत्वपूर्ण मोड़ हैं. खैर अब फैंस और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं क्योंकि ट्रिपल एच एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं.
WWE दिग्गज ने दी बड़ी जानकारी
ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर बताया है कि WWE में बहुत जल्द कुछ बड़ा होने वाला है. दिग्गज ने कहा कि अगले 24 घंटों के भीतर उनके यूट्यूब चैनल पर इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी जाएगी. ट्रिपल एच ने कहा,”हम WWE के यूट्यूब चैनल पर एक बड़ी घोषणा करेंगे. मैंने कहा था कि हम गेम बदल देंगे और अभी तो शुरुआत ही हुई है”. सबसे बड़ी बात है कि इस घोषणा के वक्त कई सुपरस्टार्स शामिल होंगे, जिनमें द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, सैथ रॉलिंस, लोगन पॉल, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, स्टेफनी वकेर और शार्लेट फ्लेयर शामिल हैं.
We’ll be making a huge announcement on @WWE’s YouTube channel. Friday at 3:00pm ET/12:00pm PT.
— Triple H (@TripleH) September 11, 2025
I told you we’d change the game. And we’re just getting started.
ट्रिपल एच ने बड़ी बात कहकर रेसलिंग वर्ल्ड में खलबली मचा दी है. सभी अब दिमाग लगा रहे हैं कि आखिर क्या बड़ी चीज आने वाली है. हाल ही में खबर आई कि WWE WrestleMania 43 का आयोजन सऊदी अरब में होने वाला है. पहली बार अमेरिका के बाहर WWE का सबसे बड़ा शो हो सकता है. WWE की तरफ से अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. हो सकता है कि ट्रिपल एच इसे लेकर कोई बड़ी घोषणा करें.
WWE में चल रही हैं Wrestlepalooza 2025 की तैयारियां
Wrestlepalooza 2025 का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्सुक हैं. WWE ने कह दिया है कि वह इसे बड़ा बनाने के लिए तैयार है. WWE ने बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया है. जॉन सीना का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा. इस एक अंतिम मैच के तगड़े होने की उम्मीदें हैं. एजे ली और सीएम पंक की टक्कर भी सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के साथ होने वाली है. इन दोनों मैचों के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी. इसके अलावा कंपनी ने कुछ बड़े प्लान भी तैयार किए होंगे.
Officially updated card for ‘WRESTLEPALOOZA’ 2025:
— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 9, 2025
• Seth Rollins and Becky Lynch v CM Punk and AJ Lee
• IYO SKY v Stephanie Vaquer (Women’s World Title)
• The Usos v Bron Breakker and Bronson Reed
• John Cena v Brock Lesnar pic.twitter.com/QgywmU0Xo4
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो Triple H की खराब बुकिंग से परेशान होकर जल्द WWE को अलविदा कह सकते हैं