---विज्ञापन---

WWE

Triple H ने दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी की WWE में वापसी का किया ऐलान, इस ऐतिहासिक शो में मचाएंगे बवाल

WWE WrestlePalooza प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन अगले महीने होने वाला है. इससे पहले अब ट्रिपल एच ने बड़ी घोषणा कर फैंस को बड़ी जानकारी दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 22, 2025 10:36
ट्रिपल एच

Triple H: WWE ने हाल ही में WrestlePalooza प्रीमियम लाइव इवेंट की वापसी की घोषणा की. ECW के ऑरिजिनल शो को 25 साल बाद वापस लाया जा रहा है. WWE ने यह भी बताया गया है कि इस इवेंट को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस पीएलई का आयोजन 20 सितंबर, 2025 को इंडियानापोलिस में होगा. शो में दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है. साथ ही साथ तगड़े मैच होने की पूरी उम्मीद है. खैर अब WrestlePalooza को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके बारे में जानकर आपको भी खुशी होगी.

ट्रिपल एच ने की बड़ी घोषणा

ट्रिपल एच हाल ही में ESPN पर सीएम पंक के साथ नज़र आए. वहां पर द गेम ने पैट मैकफी की वापसी की ऑफिशियल घोषणा की. उन्होंने कहा,”पैट मैकफी WrestlePalooza में जरूर होंगे. यह काफी रोमांचक होने वाला है. इंडियानापोलिस, हम वहां सिर्फ रॉयल रंबल के लिए थे. वहां 70 हजार फैंस थे. यह शानदार था. इस वजह से हम वहां आने के लिए उत्सुक हैं”.

ट्रिपल एच ने आगे कहा,”हम ESPN पर पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. हम सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल की तरफ बढ़ रहे हैं. हम सर्वाइवर सीरीज की ओर बढ़ रहे हैं. इसके ठीक दूसरी तरफ रॉयल रंबल और रेसलमेनिया का रास्ता है. तो यह इससे बड़ा नहीं होने वाला है. ESPN के साथ काम को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए एकदम सही डील है”. इस साल की शुरुआत में पैट मैकफी WWE से चले गए थे. इससे पहले उन्होंने कमेंटेटर और बतौर रेसलर सभी का दिल जीता. उनकी जगह Raw में कोडी ग्रेव्स को लाया गया था. अब पूर्व NFL पंटर की एक बार फिर वापसी होने वाली है. फैंस जरूर इस खबर से खुश होंगे.

WWE WrestlePalooza 2025 में हो सकता है बड़ा मैच

WWE SummerSlam 2025 के अंत में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर जॉन सीना को एफ-5 दिया था. लैसनर और सीना के बीच अब एक अंतिम मैच बहुत जल्द होने वाला है. ट्रिपल एच ने कहा था कि सीना के अनुरोध पर ही ब्रॉक को वापस लाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार WrestlePalooza 2025 में लैसनर और सीना के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है. आप सभी जानते हैं कि दोनों का इतिहास काफी तगड़ा रहा है.

ये भी पढ़ें:-रेड बिकिनी, कातिल अदाएं, WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, देखकर आप भी कहेंगे WOW

First published on: Aug 22, 2025 10:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.