WWE: WWE दिग्गज हल्क होगन का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है. 71 साल की उम्र मे उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. इस खबर ने सभी को झकझोर दिया है. रेसलर्स और फैंस काफी दुखी हैं. होगन का जन्म 11 अगस्त 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में हुआ था. ट्रिपल एच को भी बड़ा झटका लगा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने भाव प्रकट किए थे. इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की शुरुआत होगन को ट्रिब्यूट देने से हुई. WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि शो में हल्क को ही याद किया जाएगा. बीच-बीच में होगन के कुछ वीडियो भी दिखाए गए.
WWE दिग्गज ट्रिपल एच हुए भावुक
SmackDown की शुरुआत में ट्रिपल एच सहित रोस्टर के सभी स्टार्स स्टेज पर खड़े थे. हल्क होगन को याद करते हुए सभी की आखें नम थीं. ट्रिपल एच ने बहुत ही इमोशनल स्पीच देकर बताया कि कैसे होगन ने खेल मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी. द गेम ने इसके बाद एक पल का मौन रखने का आह्वान भी किया. दिवंगत होगन के सम्मान में दस घंटियों की सलामी भी दी गई.
ट्रिपल एच ने कहा, “कल हमने दुनिया के सबसे बड़े और वर्ल्ड स्तर पर सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले दिग्गजों में से एक को खो दिया. एक ऐसे शख्स जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ. जिनके साथ रिंग शेयर करने का सौभाग्य मुझे मिला. हममें से कई लोगों की तरह उन्हें अपना दोस्त कहने का सौभाग्य मुझे मिला. सच तो यह है कि उन्होंने दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरित किया. अगर वह नहीं होते तो हम सब आज यहां एक साथ खड़े नहीं होते. इसलिए हमें उन्हें श्रद्धांजलि देने में मदद करें क्यो हम टेरी बोलिया को दस घंटियों की सलामी दे रहे हैं”.
हल्क होगन अंंतिम बार WWE टीवी पर कब दिखे थे?
6 जनवरी, 2025 को WWE Raw का धमाेकदार Netflix डेब्यू एपिसोड हुआ था. शो में कई दिग्गजों ने एंट्री की थी. वहां पर हल्क होगन भी आए थे. होगन के साथ उनके लॉन्ग-टाइम मैनेजर जिमी हार्ट भी थे. फैंस ने शुरुआत में होगन को बू किया था. हालांकि, होगन के प्रोमो के बाद मामला थोड़ा ठीक हो गया था. यह आखिरी बार था जब उन्हें टीवी पर देखा गया था.
HULK HOGAN IS BEING BOOED WHILE TRYING TO GLAZE THE FANS.
LMFAOOOOOOOO DESERVED 😭#RAWOnNetflix pic.twitter.com/1CN4AwNVXU
— TribaI Wrestling (@TribalMegastar) January 7, 2025
ये भी पढ़ें:- 3 महीने के अंदर 3 WWE दिग्गजों ने तोड़ दिया दिल, दुनिया से जाने पर सदमे में आ गए फैंस