Top Merch Selling Superstars List: WWE के लिए साल 2025 बिजनेस के हिसाब से शानदार रहा. महंगी से महंगी टिकट खरीदकर फैंस शोज देखने गए हैं. WWE को एडवर्टाइजमेंट और टिकट बिक्री से सबसे ज्यादा फायदा होता है. उन्हें मर्चेंडाइज सेल्स से भी हजारों करोड़ का फायदा होता है. फैंस जिन सुपरस्टार्स को अपना हीरो मानते हैं, उनकी टी-शर्ट और प्रोडक्ट खरीदते हैं. आमतौर पर WWE के सभी प्रोडक्ट महंगे होते हैं और इसी वजह से उनकी खरीदी पर WWE को छप्परफाड़ पैसा मिलता है. अब एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें उन 10 स्टार्स के नाम पता चले हैं, जिन्होंने WWE पर पैसों की बारिश कराई है.
10 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE को कराया जबरदस्त फायदा
2025 में भी कई सारे सुपरस्टार्स अपने फैंस के लिए हीरो बने हैं और उनकी मर्चेंडाइज सबसे ज्यादा बिकी है. इसी का फायदा WWE को हुआ है. सोशल मीडिया पर WWE ने 10 सुपरस्टार्स के नाम बताए, जिनकी मर्च की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. रोमन रेंस, जॉन सीना और कोडी रोड्स जैसे बड़े स्टार्स का नाम लिस्ट में है. इसी साल डेब्यू करने वाले पेंटा और सितंबर में वापसी करने वालीं एजे ली का नाम भी दिग्गजों के साथ जुड़ा है, जो हैरान करने वाली बात है. नीचे सभी स्टार्स की लिस्ट है:
- एलेक्सा ब्लिस
- एजे ली
- सीएम पंक
- कोडी रोड्स
- जेकब फाटू
- जे उसो
- जॉन सीना
- पेंटा
- रिया रिप्ली
- रोमन रेंस
Check out WWE Shop's top-selling superstars of 2025! Is your favorite superstar on the list? #WWE
— WWEShop.com (@WWEShop) November 11, 2025
🛒: https://t.co/qpRhOT1qlt pic.twitter.com/Nd3bOlB8Sy
ये भी पढ़ें:- एक आखिरी बार… अगले हफ्ते WWE Raw से ‘रिटायर’ होंगे John Cena, ऐलान ने मचाई सनसनी
Survivor Series का हिस्सा बनेंगे बड़े स्टार्स
मर्चेंडाइज सेल्स में टॉप पर रहने वाले रेसलर्स अब Survivor Series का हिस्सा बनते हुए नजर आने वाले हैं. एलेक्सा ब्लिस और रिया रिप्ली वुमेंस WarGames मैच का हिस्सा बनेंगी, वहीं सीएम पंक, कोडी रोड्स, जे उसो मेंस वॉरगेम्स मुकाबले में नजर आएंगे. जॉन सीना को भी Survivor Series WarGames इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है. रोमन रेंस के भी शो का हिस्सा बनने की खबर सामने आ रही है. देखा जाए तो लिस्ट में मौजूद ज्यादातर रेसलर्स Survivor Series में किसी न किसी तरह से अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
PREPARE FOR WAR. 👀
— WWE (@WWE) November 11, 2025
IT'S TIME FOR WARGAMES!!! pic.twitter.com/GN32iss2JS
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जो बेहद कम उम्र में दुनिया को कह गए अलविदा, निधन के बाद आज भी फैंस करते हैं याद










