---विज्ञापन---

WWE

WWE में The Undertaker की धमाकेदार वापसी का ऐलान, मौजूदा चैंपियन से लेंगे बेइज्जती का बदला

WWE फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दिग्गज द अंडरटेकर बहुत जल्द टीवी पर नज़र आने वाले हैं. जानिए उन्हें लेकर क्या खबर है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Jul 16, 2025 08:32
WWE

WWE: करीब तीन दशक तक WWE रिंग में दिग्गज द अंडरटेकर ने फैंस का खूब मनोरंजन किया. 2020 में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इसके बाद उन्हें हॉल ऑफ फेम से भी नवाजा गया. रिटायर होने के बाद भी टेकर रिंग में कई बार अपनी अनुपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. फैंस उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं. WWE द्वारा कई बार उन्हें बड़े मौकों पर बुक किया जा चुका है. खैर एक बार वह WWE टीवी पर नज़र आने वाले हैं. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है.

WWE NXT में हुआ खास सैगमेंट

WWE NXT के लेटेस्ट एपिसोड में बैकस्टेज ट्रिक विलियम्स और द अंडरटेकर की LFG टीम (शिलोह हिल, डेनी सेकेल्सकी, बेली हम्फ्री और ड्रेक मोरो) का सैगमेंट देखने को मिला. नए स्टार्स द अंडरटेकर की आगामी NXT उपस्थिति का जश्न मना रहे थे लेकिन विलियम्स ने गड़बड़ कर दी. उन्होंने बीच में आकर दिग्गज को खरी-खोटी सुनाकर उनकी बेइज्जती की. विलियम्स ने कहा,”जब चैंपियन आए तो बेहतर होगा कि आप लोग चलना शुरू कर दो. आप सभी मेरा समय बर्बाद कर रहे हो. मुझे तो यह भी नहीं पता कि द अंडरटेकर आप सभी में क्या देखते हैं”.

---विज्ञापन---

विलियम्स अपनी बात कहने के बाद वहां से चले गए. इसके बाद शिलोह हिल का फोन बजा और द अमेरिकन बैडऐस की ट्यून बजने लगी. इससे संकेत मिला कि टेकर का फोन आ रहा है. कुछ देर बाद दिग्गज ने सोशल मीडिया पर अपनी बात कही. उन्होंने बताया,”ट्रिक विलियम्स तुमने मेरी LFG टीम का अनादर किया है. तुमने मेरा भी अनादर किया है. मैं अगले हफ्ते H-Town में रहूंगा. TNA टाइटल के साथ या उसके बिना, शायद तुम मेरे यार्ड से बाहर रहना चाहोगे”.

---विज्ञापन---

WrestleMania 40 में द अंडरटेकर ने मचाया था बवाल

WrestleMania 40 में रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड की थी.दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ था. मैच में जॉन सीना और द रॉक जैसे दिग्गज भी नज़र आए. रॉक ने सीना को धराशाई कर दिया था. रॉक से निपटने के लिए द अंडरटेकर ने एंट्री की थी. टेकर ने रॉक को चोकस्लैम लगाकर उनका बुरा हाल कर दिया था. अंडरटेकर की वजह से ही अंत में रोमन को हराने में कोडी कामयाब रहे थे. दिग्गज की इस एंट्री को भुला पाना किसी भी फैन के लिए काफी मुश्किल है.

First published on: Jul 16, 2025 08:28 AM

संबंधित खबरें