---विज्ञापन---

WWE

WWE ने धमाकेदार टाइटल मैच का किया ऐलान, Clash in Paris 2025 से पहले Roman Reigns का दोस्त बनेगा नया चैंपियन!

WWE SmackDown का अगले हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त होने वाला है. कंपनी ने एक बड़े टाइटल मैच का ऐलान कर दिया है. वहां पर फेमस स्टार की बादशाहत खत्म हो सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 23, 2025 10:10
WWE

Solo Sikoa: WWE Clash in Paris 2025 के आयोजन में अब कुछ ही समय बच गया है. इससे पहले Raw और SmackDown का एक एपिसोड बचा हुआ है. अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सभी की नज़रें होंगी. वहां पर WWE को नया चैंपियन मिल सकता है. आपको बता दें पूर्व ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ अपनी यूएस चैंपियनशिप को सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद है. पिछले कुछ हफ्तों से इनकी राइवलरी जबरदस्त रही है. सैमी के पास अब चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है.

WWE SmackDown में हुआ बड़ा ऐलान

पिछले हफ्ते सैमी ज़ेन ने SmackDown में एंट्री की. उन्होंने सोलो सिकोआ को बताया कि अब वह ब्लू ब्रांड रोस्टर का हिस्सा हैं. सैमी ने यह भी कहा कि अब उनकी नजरें यूएस चैंपियनशिप पर भी हैं. इसके बाद मेन इवेंट में सैमी, जिमी उसो और जेकब फाटू का मैच MFT से हुआ था. इस हफ्ते बैकस्टेज सैमी ने जिमी को पिता बनने के लिए बधाई दी. सोलो भी वहां पर आए और उन्होंने जिमी का मजाक बनाया.

---विज्ञापन---

शो में MFT (जेसी माटेओ और टोंगा लोआ) का मुकाबला स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोटेंज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस) से हुआ. मुकाबले में सैमी ज़ेन और जिमी उसो भी आए. सैमी ने सिकोआ की हालत खराब की. स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने अंत में जीत हासिल की. इसके बाद निक एल्डिस ने सैमी और सिकोआ के बीच अगले हफ्ते यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया, जो फ्रांस के ल्योन-डेसिनेस स्थित एलडीएलसी एरीना में होगा.

---विज्ञापन---

सोलो सिकोआ ने कब जीता टाइटल?

इस साल जून में हुए WWE Night of Champions में जेकब फाटू ने सोलो सिकोआ के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी. सिकोआ ने अपने साथियों की मदद से फाटू को हराकर टाइटल अपने नाम किया. तब से उनका टाइटल रन अच्छा चल रहा है. हालांकि, अब उनके ऊपर खतरा मंडरा गया है. उनकी बादशाहत अगले हफ्ते खत्म हो सकती है. सैमी ज़ेन मौजूदा समय में बिल्कुल भी कमजोर नहीं हैं. उनके साथ जिमी उसो औ जेकब फाटू हैं. वैसे भी कंपनी ने अब सैमी को बड़ा पुश देने के लिए संकेत दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE ने Roman Reigns को लेकर किया ब्लॉकबस्टर ऐलान, Clash In Paris 2025 से पहले दुश्मनों की बजाएंगे बैंड

First published on: Aug 23, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.