Solo Sikoa: WWE Clash in Paris 2025 के आयोजन में अब कुछ ही समय बच गया है. इससे पहले Raw और SmackDown का एक एपिसोड बचा हुआ है. अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सभी की नज़रें होंगी. वहां पर WWE को नया चैंपियन मिल सकता है. आपको बता दें पूर्व ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ अपनी यूएस चैंपियनशिप को सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद है. पिछले कुछ हफ्तों से इनकी राइवलरी जबरदस्त रही है. सैमी के पास अब चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है.
WWE SmackDown में हुआ बड़ा ऐलान
पिछले हफ्ते सैमी ज़ेन ने SmackDown में एंट्री की. उन्होंने सोलो सिकोआ को बताया कि अब वह ब्लू ब्रांड रोस्टर का हिस्सा हैं. सैमी ने यह भी कहा कि अब उनकी नजरें यूएस चैंपियनशिप पर भी हैं. इसके बाद मेन इवेंट में सैमी, जिमी उसो और जेकब फाटू का मैच MFT से हुआ था. इस हफ्ते बैकस्टेज सैमी ने जिमी को पिता बनने के लिए बधाई दी. सोलो भी वहां पर आए और उन्होंने जिमी का मजाक बनाया.
Moment. Ruined.
— WWE (@WWE) August 23, 2025
Thanks, Solo Sikoa 🙄 pic.twitter.com/uf8SKFhmYE
शो में MFT (जेसी माटेओ और टोंगा लोआ) का मुकाबला स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोटेंज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस) से हुआ. मुकाबले में सैमी ज़ेन और जिमी उसो भी आए. सैमी ने सिकोआ की हालत खराब की. स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने अंत में जीत हासिल की. इसके बाद निक एल्डिस ने सैमी और सिकोआ के बीच अगले हफ्ते यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया, जो फ्रांस के ल्योन-डेसिनेस स्थित एलडीएलसी एरीना में होगा.
IT’S OFFICIAL: Solo Sikoa vs. Sami Zayn for the United States Championship is set for next week’s episode of SmackDown in Lyon, France.
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) August 22, 2025
🚨🚨🚨#SmackDown pic.twitter.com/beEFLPB9uE
सोलो सिकोआ ने कब जीता टाइटल?
इस साल जून में हुए WWE Night of Champions में जेकब फाटू ने सोलो सिकोआ के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी. सिकोआ ने अपने साथियों की मदद से फाटू को हराकर टाइटल अपने नाम किया. तब से उनका टाइटल रन अच्छा चल रहा है. हालांकि, अब उनके ऊपर खतरा मंडरा गया है. उनकी बादशाहत अगले हफ्ते खत्म हो सकती है. सैमी ज़ेन मौजूदा समय में बिल्कुल भी कमजोर नहीं हैं. उनके साथ जिमी उसो औ जेकब फाटू हैं. वैसे भी कंपनी ने अब सैमी को बड़ा पुश देने के लिए संकेत दे दिए हैं.
This is CHAOS!
— WWE (@WWE) August 23, 2025
Big Jim and @SamiZayn just attacked Solo Sikoa and The MFTs 😱 pic.twitter.com/SQAaAgBBU7
ये भी पढ़ें:-WWE ने Roman Reigns को लेकर किया ब्लॉकबस्टर ऐलान, Clash In Paris 2025 से पहले दुश्मनों की बजाएंगे बैंड