Seth Rollins: WWE Crown Jewel 2025 में सैथ रॉलिंस को सफलता मिली. उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप अपने नाम की. हालांकि, इसके बाद से उनके दिन अच्छे नहीं रहे हैं. Raw में ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड और पॉल हेमन ने उनके ऊपर टर्न ले लिया. बाद में खबर आई कि वह शोल्डर इंजरी से जूझ रहे हैं और उनकी बहुत जल्द सर्जरी होगी. उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ सकती है. एक रिपोर्ट में उनके रिटर्न टाइमलाइन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
सैथ रॉलिंस को लेकर बुरी खबर
कई लोग द विज़न के सैथ रॉलिंस पर टर्न लेने पर हैरान थे. रिपोर्ट में कहा गया कि यह रॉलिंस को टीवी से बाहर करने का एक तरीका था क्योंकि Crown Jewel 2025 में हुए मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी. रॉलिंस को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, रॉलिंस के फ्यूचर को लेकर आगे की रिपोर्ट्स निगेटिव ही हैं. Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र के अनुसार रॉलिंस अब लंबे समय के लिए बाहर रह सकते हैं. उनका कहना है कि अगले साल WrestleMania 42 का हिस्सा भी शायद वह नहीं बनेंगे. अगर ऐसा होता है तो रॉलिंस के चमकते करियर पर विराम लग सकता है.
दरअसल सैथ रॉलिंस को अपने कंधे की रोटेटर कफ सर्जरी करानी पड़ सकती है. इस प्रक्रिया में पूरी तरह से ठीक होने में करीब छह महीने लग सकते हैं. कुछ मामलों में तो एक साल भी लग सकता है. बहुत जल्द रॉलिंस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ सकता है. WWE द्वारा कोई ना कोई जानकारी जरूर दी जाएगी. अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में कई चीजें क्लियर हो सकती हैं.
🚨 | Seth Rollins reportedly could be out of action through WrestleMania 42
(Wrestling Observer Newsletter) pic.twitter.com/wKRvehaotM---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) October 16, 2025
ये भी पढ़ें:-27 साल के WWE रेसलर ने बच्चों के साथ की गंदी हरकत, जेल डालने की धमकी देकर डराया, हैरान हुए फैंस
Saturday Night’s Main Event में हो सकता है बड़ा मैच
1 नवंबर को Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सीएम पंक ने एलए नाइट और जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच जीता. कहा गया कि Saturday Night’s Main Event में पंक और रॉलिंस के बीच मैच होगा. अब स्थिति बदल गई है. रॉलिंस लगभग बाहर हो गए हैं. कहा जा रहा है कि Saturday Night’s Main Event में पंक का मुकाबला एलए नाइट से हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-24 साल के रेसलर ने WWE में चैंपियन बनकर रचा इतिहास, फेमस स्टार की बादशाहत एक झटके में खत्म