WrestleMania: WWE WrestleMania 42 के आयोजन में अभी बहुत समय है. हालांकि, इसकी जद्दोजहद अभी से शुरू हो गई है. 2025 खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं है. 31 जनवरी, 2026 को Royal Rumble का आयोजन होगा. वहां से फिर रोड टू WrestleMania 42 शुरू होगा. आप सभी जानते हैं कि मेगा इवेंट का आयोजन अब दो दिन का होता है. दो मेन इवेंट फैंस को देखने को मिलते हैं. WrestleMania 42 को लेकर अब एक बड़ी भविष्यवाणी की गई है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
WWE WrestleMania 42 में हो सकते हैं बड़े मुकाबले
Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए WWE विश्लेषक सैम रॉबर्ट्स ने WrestleMania 42 के मेन इवेंट और 2026 के रॉयल रंबल मैचों के विजेताओं के बारे में बताया. रॉबर्ट्स ने कहा,”जो कुछ अभी हमारे सामने हो रहा है, उसके आधार पर मुझे लगता है कि WrestleMania 42 में मेरे मेन इवेंट्स कोडी रोड्स vs रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस vs सीएम पंक होंगे. पंक चैंपियन होंगे. मेरे हिसाब से ऑर्टन रॉयल रंबल मैच जीतेंगे. विमेंस की बात करें तो इयो स्काई के रंबल मैच जीतने का अनुमान है. रिया रिप्ली के रेसलमेनिया जाने का अनुमान है. वह शायद विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी मैकमैहन को हराएंगी. मेरा अनुमान यह है लेकिन कार्ड में बदलाव भी किया जा सकता है”.
ये भी पढ़ें:-WWE के किंग Roman Reigns को द ट्राइबल चीफ क्यों कहा जाता है? जानिए असली वजह
Saturday Night’s Main Event में कोडी रोड्स और सीएम पंक के होंगे बड़े मैच
Saturday Night’s Main Event का आयोजन आगामी 1 नवंबर को होने वाला है. सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर कोडी रोड्स और सीएम पंक भी बड़े मैच में शामिल होंगे. कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. वहीं पंक का मुकाबला जे उसो के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा. पंक के पास इस बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है.
Currently announced card for SNME next Saturday. pic.twitter.com/MTwxIv1uGE
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 22, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, जीत के बाद सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का ग़ुस्सा