---विज्ञापन---

WWE

WWE में Roman Reigns और Brock Lesnar की वापसी का ऐलान! दुनिया के सबसे बड़े एरीना में मचेगी तबाही

WWE में Survivor Series 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसमें होने वाले वॉरगेम्स मैचों में काफी मजा आने वाला है. मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम का मुकाबला द विज़न ग्रुप से होने वाला है. खैर बहुत जल्द फैंस को बड़ा सरप्राइज भी मिलने वाला है क्योंकि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर वापस आने वाले हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 13, 2025 09:23
WWE
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Roman Reigns & Brock Lesnar: WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. इसका बिल्डअप शुरू हो गया है. Raw में वॉरगेम्स मैचों को लेकर बवाल मच चुका है. खैर अब सभी ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. दोनों लंबे समय से गायब हैं. फैंस को बहुत जल्द सरप्राइज मिलने वाला है क्योंकि लैसनर और रेंस की रिंग में एंट्री होने वाली है. एक रिपोर्ट में दोनों को लेकर खुशखबरी सामने आई है.

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की कब होगी वापसी?

ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2025 में धमाकेदार वापसी कर जॉन सीना के ऊपर हमला किया था. इसके बाद लैसनर और सीना का मुकाबला Wrestlepalooza इवेंट में हुआ. वहां पर सीना के ऊपर द बीस्ट ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. इसके बाद से लैसनर अभी तक टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. वहीं Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस को ब्रॉन्सन रीड ने हराकर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद से रेंस भी टीवी पर नहीं दिखे हैं.

---विज्ञापन---

Wrestling Observer के डेव मैल्टजर ने एक रिपोर्ट जारी की है. उन्होंने कहा कि ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते हफ्ते Raw में वापसी करेंगे जो मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाला है. मैल्टजर ने यह भी भविष्यवाणी की कि रेंस भी इसी शो में वापसी कर सकते हैं. मैल्टजर के अनुसार,”मुझे लगता है कि रोमन रेंस मैडिसन स्क्वायर गार्डन में दिखाई देंगे. मुझे लगता है कि वहां पर ब्रॉक लैसनर भी आएंगे. लैसनर हील की तरफ और रोमन बेबीफेस की तरफ. आपके आप अभी भी एक और जगह होगी, शायद जिमी उसो उस जगह के लिए उपयुक्त रहेंगे”.

ये भी पढ़ें:- John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड से मिले धोखे ने तोड़ा चैंपियन का दिल, कहा- मैंने भरोसा किया था…

---विज्ञापन---

WWE Survivor Series 2025 में मचेगी तबाही

Survivor Series 2025 में होने वाले मेंस वॉरगेम्स मैच में काफी मजा आने वाला है. सीएम पंक की टीम में उनके अलावा जे उसो और कोडी रोड्स हैं. वहीं द विज़न में ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और लोगन पॉल हैं. रोमन रेंस अगले हफ्ते वापसी करेंगे तो फिर वह संभावित तौर पर पंक की टीम को ज्वाइन कर सकते हैं. वहीं ब्रॉक लैसनर का जलवा विज़न में दिख सकता है. पॉल हेमन के साथ उनका रीयूनियन देखकर सभी को अच्छा लगेगा.

ये भी पढ़ें:- आ गई खुशखबरी, इस दिन होगा Roman Reigns का धमाकेदार कमबैक! रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

First published on: Nov 13, 2025 09:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.