Rhea Ripley: WWE का इस समय जापान दौरा चल रहा है. वहां पर लगातार लाइव इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच WWE की फेमस स्टार रिया रिप्ली को लेकर बुरी खबर सामने आई है. उनकी नाक में खतरनाक चोट लग गई है. रिप्ली ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें उनकी नाक सूजी हुई है. सूजन की वजह से वह बिल्कुल भी पहचानी नहीं जा रही हैं. ऐसा लगता है कि अब उन्हें कुछ समय के लिए आराम की जरूरत होगी.
रिया रिप्ली की हालत हुई खराब
18 अक्टूबर को जापान के रयोगोकू कोकुगिकन सूमो हॉल में एक लाइव शो हुआ. वहां पर स्टेफनी वकेर, रिया रिप्ली, इयो स्काई और राकेल रॉड्रिगेज के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ स्टेफनी ने राकेल को पिन कर टाइटल रिटेन किया. मैच के एक पल के दौरान रॉड्रिकेज ने स्काई को रिप्ली के ऊपर पावरबॉम्ब दिया. उस दौरान ही रिया की नाक में चोट लग गई थी. उनकी नाक बुरी तरह फट गई थी. वह खून से लथपथ भी हो गई थीं.
मुकाबले के बाद ऑफिशियल्स और स्काई के सहारे से रिप्ली बैकस्टेज गईं. रिया रिप्ली ने भी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. उनकी टूटी नाक को देखकर जरूर फैंस भी चिंता में आ गए होंगे. रिप्ली ने पोस्ट के जरिए शानदार रात के लिए जापान को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह फैंस से बहुत प्यार करती हैं.
It seems, Somehow Rhea got her nose injured while catching Iyo, this is pure cinema, I'm speechless as things unfold ❤️❤️❤️ #RHIYO #RheaRipley #IYOSKY #WWESuperShowJapan pic.twitter.com/B8WXqjLpFM
---विज्ञापन---— anuragkundu (@MamiMadeMeDoIt) October 18, 2025
Thank you Japan 😂 I still love you! pic.twitter.com/lOU7s2zavC
— RheaRipley_WWE (@RheaRipley_WWE) October 18, 2025
ये भी पढ़ें:-John Cena-AJ Styles के बाद इस स्टार ने WWE को कहा अलविदा! Triple H के एरा में साबित हुए फिसड्डी
WWE Crown Jewel 2025 में रिया रिप्ली को मिली बड़ी जीत
पिछले कुछ समय से रिया रिप्ली की राइवलरी ओस्का और कायरी सेन के साथ चल रही हैं, जिसमें उनका साथ इयो स्काई ने दिया है. हाल ही में Crown Jewel 2025 का आयोजन पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. अपनी होमकंट्री में रिया और स्काई ने मिलकर ओस्का और कायरी सेन से टक्कर ली. शानदार टैग टीम मुकाबले में रिया और स्काई ने अंत में जीत दर्ज की. मैच के दौरान दोनों की केमिस्ट्री धमाकेदार रही.










