WWE Traded: WWE में ट्रिपल एच के एरा में आए दिन कोई ना कोई बदलाव देखने को मिल रहा है. एक बार फिर अदला-बदली का खेल शुरू हो गया है. पिछले हफ्ते सैमी ज़ेन ने कहा कि वह अब SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं. उनकी जगह एलए नाइट को Raw में ट्रेड किया गया है. नाइट की राइवलरी सैथ रॉलिंस और उनके साथियों के साथ चल रही है. वैसे इस समय WWE द्वारा की गई ट्रेडिंग किसी को ज्यादा समझ नहीं आई क्योंकि सैमी और नाइट अपने ब्रांड में अच्छा कार्य कर रहे थे. खैर अब बैकस्टेज से इसकी असली वजह का खुलासा कर दिया गया है.
WWE ने क्यों उठाया बड़ा कदम?
Fightful Select की रिपोर्ट के मुताबिक SmackDown और Raw में नयापन लाने के लिए सैमी ज़ेन और एलए नाइट को ट्रेड किया गया है. यह एक अनोखा कारण सामने आया है. SmackDown में सैमी ने यूएस चैंपियन सोलो सिकोआ के साथ राइवलरी शुरू कर दी है. उन्होंने जिमी उसो और जेकब फाटू के साथ मिलकर MFT को हराया. सैमी ने सिकोआ को चैंपियनशिप के लिए भी चुनौती दी है. आने वाले कुछ हफ्तों में दोनों की टक्कर देखने को मिल सकती है. उम्मीद यह भी की जा रही है कि सैमी नए चैंपियन बन सकते हैं.
🚨 🚨 🚨 @SamiZayn is OFFICIALLY on SmackDown, and he's already got some help in the form of Jimmy Uso and Jacob Fatu!! 😱 pic.twitter.com/jC47QN0HlU
— WWE (@WWE) August 16, 2025
WWE Clash in Paris 2025 में होगा बड़ा मुकाबला
एलए नाइट अब Raw में टॉप बेबीफेस स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. SmackDown में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. पिछले कुछ हफ्तों से वह रेड ब्रांड में ही दिखाई दे रहे थे. कंपनी ने अब जाकर बताया है कि वह Raw रोस्टर का हिस्सा बन गए हैं. WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Clash in Paris 2025 होगा. 31 अगस्त को फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलने वाला है. वहां पर एलए नाइट भी बड़े मैच का हिस्सा होंगे. सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को नाइट, सीएम पंक और जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. नाइट के पास अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड टाइटल प्राप्त करने का इस बार सुनहरा मौका है.
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 मौजूदा फेमस स्टार्स जिनके साथ भारतीय दिग्गज The Great Khali के ड्रीम मैच तोड़ सकते हैं सारे रिकॉर्ड










