---विज्ञापन---

WWE

John Cena के The Last Time is Now टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 16 WWE स्टार्स कौन-कौन हैं? देखिए पूरी लिस्ट

WWE में इस समय जॉन सीना का The Last Time is Now टूर्नामेंट चल रहा है. पहले राउंड के कुछ मुकाबले हो चुके हैं. इसमें हिस्सा लेने वाले 16 स्टार्स का नाम भी सामने आ गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 19, 2025 16:15
जॉन सीना

John Cena:13 दिसंबर, 2025 को WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि वहां पर जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. हाल ही में 1 नवंबर को Saturday Night’s Main Event हुआ था. वहां पर सीना ने एक वीडियो के जरिए बताया था कि WWE में उनका अंतिम विरोधी चुनने के लिए 16 स्टार्स के बीच The Last Time is Now टूर्नामेंट होगा. उन्होंने बताया था कि इसमें Raw, SmackDown और NXT के अलावा बाहर के स्टार्स भी शामिल होंगे. हाल ही में जैक रायडर और डॉल्फ जिगलर ने आकर सभी को सरप्राइज दिया. खैर 16 लोगों की लिस्ट में बहुत कम नाम थे. अब सभी के नाम सामने आ गए हैं.

जॉन सीना के The Last Time is Now टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले स्टार्स

पिछले हफ्ते Raw से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है. कुछ स्टार्स पहले राउंड का मैच हारकर बाहर हो गए हैं. कुछ ने अगले राउंड में जगह बना ली. मुकाबले काफी तगड़े देखने को मिल रहे हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में टूर्नामेंट के आगे के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया गया. वहां से 16 स्टार्स की पूरी लिस्ट क्लियर हो गई है. आपको बता दें रुसेव, डेमियन प्रीस्ट, शिंस्के नाकामुरा, शेमस, द मिज़, जे उसो, एलए नाइट, जैक रायडर, जे’वॉन इवांस, गुंथर, सोलो सिकोआ, डॉल्फ जिगलर, ब्रॉन्सन रीड, कार्मेलो हेज, पेंटा और फिन बैलर टूर्नामेंट का हिस्सा हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2025 में इन 3 WWE सुपरस्टार्स पर मेहरबान Triple H, अचानक चैंपियन बनाकर फैंस के उड़ा दिए होश

---विज्ञापन---

पहले राउंड में किन स्टार्स को मिली जीत?

  • शिंस्के नाकामुरा vs शेमस (शेमस ने जीत दर्ज की)
  • रूसेव vs डेमियन प्रीस्ट (रूसेव को जीत मिली)
  • जे उसो vs द मिज़ (जे उसो विजेता रहे)
  • एलए नाइट vs जैक रायडर (एलए नाइट ने मारी बाजी)
  • गुंथर vs जे’वॉन इवांस (द रिंग जनरल को मिली जीत)
  • सोलो सिकोआ vs डॉल्फ जिगलर (सिकोआ ने जीत प्राप्त की)

ये भी पढ़ें:-WWE में Becky Lynch का घमंड तोड़ने के बाद दिग्गज AJ Lee का अगला कदम क्या होगा? रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

First published on: Nov 19, 2025 04:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.