---विज्ञापन---

WWE

30 साल के यूट्यूबर ने WWE में लॉकर रूम का लीडर बनकर John Cena की जगह लेने का किया दावा

WWE Clash in Paris 2025 में लोगन पॉल और जॉन सीना का मुकाबला होने वाला है. इससे पहले सीना को लेकर पॉल ने चौंकाने वाला बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 22, 2025 14:16
जॉन सीना

Logan Paul: WWE में लोगन पॉल अपना नाम ऊंचा कर चुके हैं. बहुत कम समय में वह बड़े लोगों के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं. WWE ने भी उन्हें हमेशा तगड़ा पुश दिया. हील के तौर पर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है. 31 अगस्त को Clash in Paris में पॉल का मुकाबला सीना के साथ होने वाला है. दिसंबर में सीना रिटायर होने वाले हैं. इससे पहले पॉल ने बड़ा बयान दिया है. वह सीना की जगह लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह लॉकर रूम का लीडर भी बन सकते हैं.

WWE स्टार लोगन पॉल ने क्या कहा?

Clash in Paris में अगर जॉन सीना के ऊपर लोगन पॉल जीत हासिल कर लेते हैं तो उनके लिए बड़ी बात होगी. ऐसा हुआ तो वह हमेशा अपने प्रोमो में इस चीज का जिक्र करेंगे. कंपनी का फेस बनने और लॉकर रूम का लीडर बनने का दावा भी पॉल ठोक सकते हैं. वैसे भी पॉल का WWE फ्यूचर बहुत ही शानदार होने वाला है. रिंग में उनके द्वारा लगाए गए हाई-फ्लाइंग मूव्स को सभी पंसद करते हैं.

---विज्ञापन---

Impaulsive पॉडकास्ट पर हुंकार भरते हुए लोगन पॉल ने कहा,”लॉकर रूम लीडर होने की बात सच होती है. जो इंसान कंपनी का नेतृत्व करता है, जो कंपनी का फेस होता है, वह क्रू में सभी का, इस मशीन को चलाने में मदद करने वाले सभी लोगों का सम्मान करता है. 20-25 सालों से जॉन सीना ऐसे ही व्यक्ति रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि मुझमें यह सब करने की क्षमता है”.

क्या WWE Clash in Paris 2025 में लोगन पॉल की जीत होगी?

लोगन पॉल और जॉन सीना ने कुछ महीने पहले साथ में काम किया था. दोनों ने टैग टीम मुकाबले में कोडी रोड्स और जे उसो का सामना किया. अब सीना और पॉल एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं. दोनों के बीच पहली बार WWE रिंग में सिंगल्स मुकाबला होगा. फैंस इस वजह से काफी उत्साहित हैं. सबसे बड़ी बात है कि सीना के पास अब टाइटल नहीं है. ऐसे में लोगन की जीत हो सकती है. सीना को इस बार तगड़ा झटका लग सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Triple H ने दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी की WWE में वापसी का किया ऐलान, इस ऐतिहासिक शो में मचाएंगे बवाल

First published on: Aug 22, 2025 02:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.