TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

WWE

WWE में 31 साल की खूबसूरत हसीना का जल्द आएगा तूफान, वापसी की संभावित तारीख का हुआ खुलासा

WWE में इस साल जून में लिव मॉर्गन को इंजरी का सामना करना पड़ा था. फैंस उन्हें लेकर काफी चिंता में आ गए थे. बाद में पता चला कि उन्हें अपने शोल्डर की सर्जरी करानी पड़ेगी. उन्हें अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ी. खैर अब एक रिपोर्ट में उनकी वापसी को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 24, 2025 09:06
WWE

Liv Morgan: जून, 2025 में WWE रिंग में लिव मॉर्गन को बहुत बड़ा झटका था. Raw में कायरी सेन के खिलाफ मैच के दौरान उनकी लैंडिंग गलत हो गई थी, जिस कारण उनके शोल्डर में चोट लग गई. इसके बाद पता चला कि उन्हें कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर होना पड़ेगा. बड़ी बात यह है कि मजबूरी में उन्हें अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी. रॉक्सन परेज को उनका टाइटल दे दिया गया. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनकी वापसी कब होगी. रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आ गई है.

WWE फैंस को कब मिलेगी खुशखबरी?

लिव मॉर्गन का विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम है. पिछले कुछ साल उनके लिए बहुत शानदार रहे हैं. कंपनी ने उन्हें समय-समय पर बढ़िया पुश दिया है. मॉर्गन की उनके लिए काफी बेकार साबित हुई. WWE ने Evolution और SummerSlam में उनके लिए बड़ा प्लान बनाया था. क्रिएटिव टीम को उनकी इंजरी की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा. मॉर्गन के एक्शन से बाहर होने के बाद रॉक्सन परेज़ को जजमेंट डे में पूरी तरह शामिल किया गया.

---विज्ञापन---

PWInsider ने लिव मॉर्गन के वापसी पर बड़ा अपडेट दिया है. रिपोर्ट के अनुसार मॉर्गन 2026 की शुरुआत तक वापस एक्शन में आ जाएंगी. कहा गया है कि उनका रीहैब प्रोग्राम उम्मीद से ज्यादा तेजी से आगे बढ़ता है तो उनके पहले लौटने का दरवाजा पूरी तरह खुला है. कुल मिलाकर कहा जाए तो 2026 की शुरुआत में WWE फैंस को मॉर्गन बड़ा तोहफा देने वाली हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE में 23 अक्टूबर का खराब दिन, वो लम्हा जब Roman Reigns ने किया कैंसर का खुलासा, फूट-फूटकर रोने लगे थे फैंस

WWE Royal Rumble 2026 में मिल सकता है सरप्राइज

Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. वहां पर होने वाले विमेंस रॉयल रंबल मैच में लिव मॉर्गन एंट्री कर सकती है. उनकी वापसी के लिए यह सबसे परफेक्ट जगह साबित हो सकती है. कंपनी भी शायद इसी प्लान के तहत आगे बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें:-‘Triple H की नौकरी को AI बचा सकता है’- WWE दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

First published on: Oct 24, 2025 09:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.