---विज्ञापन---

WWE

John Cena का 23 साल का सपना…रिटायरमेंट से पहले होगा पूरा, WWE में इस टाइटल को पहली बार जीतकर रचेंगे इतिहास!

WWE में जॉन सीना के पास अब कुछ ही तारीखें बची हुई हैं. 13 दिसंबर को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. फैंस उन्हें लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. सीना अपने 23 साल के करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बने हैं. अब शायद ऐसा होते हुए दिख सकता है. जानिए रिपोर्ट में क्या खबर सामने आई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 18, 2025 11:49
जॉन सीना

John Cena: WWE में जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं. 13 दिसंबर को वह अपने करियर का आखिरी मुकाबला लड़ने वाले हैं. अब सिर्फ 4 ही तारीखें उनके पास बची हुई हैं. फैंस उन्हें लेकर भावुक भी हो रहे हैं. सीना ने WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के अलावा सबकुछ हासिल कर लिया है. इस साल रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. उन्होंने रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचा. अब ऐसा लगता है कि सीना रिटायर होने से पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीतकर जाएंगे. एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

क्या जॉन सीना बनेंगे चैंपियन?

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मौजूदा समय में डॉमिनिक मिस्टीरियो के पास है. उन्होंने समरस्लैम 2025 में इस टाइटल को जीता था. पिछले कुछ महीनों से सीना और मिस्टीरियो के बीच मैच की बातें भी चल रही हैं. मिस्टीरियो भी सीना को ललकार चुके हैं. सीना ने अभी तक अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना किया है. सीना अगले महीने Raw के एपिसोड में आएंगे. लगता है कि वहां पर जॉन और मिस्टीरियो का मैच बुक किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि WWE ने इस विचार पर चर्च की है कि जॉन सीना सर्वाइवर सीरीज में डॉमिनिक मिस्टीरियो से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतें और फिर 13 दिसंबर को होने वाले Saturday Night’s Main Event में बेल्ट हार जाएं. सीना अगर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतते हैं तो फिर वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-SmackDown, 17 अक्टूबर, 2025: 3 धमाकेदार बातें जो इस हफ्ते WWE द्वारा जाने-अनजाने में बताई गईं

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दिया था बयान

हाल ही में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी जॉन सीना के साथ मैच को लेकर बयान दिया था. Graps and Yaps को इंटरव्यू देते हुए मिस्टीरियो ने कहा,”आखिरकार मैं यहां हूं. अगर जॉन सीना को कुछ चाहिए तो वह आकर ले सकते हैं. आपने कहा था, उनके पास चार डेट्स बाकी हैं. अगर वह बूढ़ा चाहता है कि मैं उनसे ताबूत में आखिरी कील ठोक दूं तो मुझे बहुत खुश होगी. मैं यहां आपका डर्टी डबल चैंपियन बनने और बने रहने के लिए हूं”.

ये भी पढ़ें:-WWE में Cody Rhodes हीरो से बने ‘विलेन’, 40 साल के रेसलर को टाइटल से धोया, अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

First published on: Oct 18, 2025 11:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.