John Cena: WWE में यह साल अभी तक पूरी तरह जॉन सीना के नाम रहा है. अपने रिटायरमेंट टूर का उन्होंने फुल मजा लिया है. यहां तक कि उन्हें ट्रिपल एच ने पूरी तरह फ्रीडम दी है. सीना जो चाहें वह कर सकते हैं. कुछ रिकॉर्ड भी उन्होंने बना लिए हैं जिनकी उम्मीद शायद ही किसी ने कभी की थी. सीना के पास अब हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है. किसी भी रेसलर का एक ही सपना होता है कि वह WWE में बड़ा नाम बनाकर हॉल ऑफ फेम में शामिल हो जाए. सीना का यह सपना भी शायद अगले साल पूरा हो जाएगा. एक रिपोर्ट में इसे लेकर बढ़िया खबर सामने आ रही है.
जॉन सीना को मिल सकता है सम्मान
जॉन सीना के पास WWE में अब कुछ ही वक्त बचा हुआ है. एक्टिव स्टार के रूप में सीना का करियर जल्द ही खत्म हो जाएगा. कंपनी शायद उन्हें रिटायरमेंट के बाद ही सम्मानित करना चाहती है. Wrestling Observer के ब्रायन अल्वारेज ने कहा कि भरोसा किया जा रहा है सीना 2026 के हॉल ऑफ फेम के मेन इवेंटर होंगे. अभी तक 2026 में हॉल ऑफ फेम के लिए स्टेफनी मैकमैहन को ही चुना गया है. कुछ महीने पहले एक इवेंट में द अंडरटेकर ने आकर इस बात का ऐलान किया था. अब स्टेफनी के साथ सीना का नाम जुड़ सकता है. ऐसा हुआ तो यह सीना के करियर के लिए बहुत अच्छी बात होगी. वैसे WWE का जल्द से जल्द सीना को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाना बनता भी है. वह इस उपलब्धि के पूरी तरह से हकदार हैं.
John Cena is reportedly believed to be the likely headliner for the 2026 Hall of Fame.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) November 18, 2025
(via @bryanalvarez, @WONF4W) pic.twitter.com/m9VUNsPc18
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 के लिए अब तक घोषित सभी मैचों की लिस्ट, जानिए किसके साथ होगी Roman Reigns की टक्कर?
WWE Raw में जॉन सीना ने लड़ा आखिरी मैच
Raw का लेटेस्ट एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था, जिसकी शुरुआत जॉन सीना ने की. सीना के सैगमेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखलअंदाजी की. उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग की. सीना ने भी हां कह दिया. अब दोनों के बीच सर्वाइवर सीरीज में मैच होगा. वहां पर फिन बैलर और जेडी मैकडॉना भी आए. तीनों हील स्टार्स ने सीना पर अटैक किया. दिग्गज को बचाने के लिए शेमस और रे मिस्टीरियो आए. इनके बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच हुआ. सीना की टीम ने जीत दर्ज की. सीना के करियर की यह आखिरी Raw थी. अब वह इस ब्रांड में नज़र नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ें:-Survivor Series 2025 से पहले 40 साल के रेसलर ने लिया ‘संन्यास’, 2021 में WWE ने दिया था बड़ा झटका










