Roman Reigns: WWE में जे उसो खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित कर चुके हैं. उन्हें फैंस का भी बढ़िया समर्थन प्राप्त है. हालांकि, एक बार फिर उन्हें ऑनलाइन निगेटिव रिएक्शन का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस के दिलों में जगह बनाने में अभी तक उन्हें नाकामी मिली है. Raw के हालिया एपिसोड में उन्होंने बैटल रॉयल मैच जीतकर टाइटल शॉट प्राप्त किया लेकिन लोगों ने उन्हें पसंद नहीं किया. आइए आपको पूरा मामले के बारे में जानकारी देते हैं.
WWE स्टार जे उसो साबित हुए फिसड्डी
WWE Raw के एपिसोड में जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने बताया कि सैथ रॉलिंस की इंजरी के कारण उनसे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छीन ली गई है. पीयर्स ने फिर नंबर वन कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल मैच का ऐलान किया. इससे पहले रेड ब्रांड के एपिसोड में सीएम पंक ने जे उसो और एलए नाइट को हराकर नंबर वन कंटेंडर्स मैच जीता था. बैटल रॉयल मैच तगड़ा रहा क्योंकि इसमें टॉप स्टार्स ने हिस्सा लिया.
जे उसो ने एलए नाइट और जिमी उसो को साथ में एलिमिनेट किया. जे ने जिमी को धोखा दिया और अब दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है. सभी को लगा था कि एलए नाइट मुकाबला जीतेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जे ने अंत में डॉमिनिक मिस्टीरियो को बाहर कर मैच जीत लिया. इसके बाद पंक और उनके बीच स्टेयरडाउन हुआ. उसो के बैटल रॉयल मैच जीतने वाले वीडियो पर डिसलाइक्स की बाढ़ आ गई है. जे की मैच जीत को 654K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं वीडियो को 14k से ज्यादा लाइक्स और 66k से ज्यादा डिसलाइक्स मिले हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि जे की जीत को फैंस ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया है. अब यह ऑफिशियल तौर पर इस साल का अब तक का सबसे अधिक नापसंद किया गया WWE वीडियो बन गया है. कहीं ना कहीं इस शर्मनाक ही कहा जाएगा.
🚨| The video of Jey Uso winning the Battle Royal on this week’s RAW currently has over 66,000+ dislikes on WWE’s YouTube channel.
It’s now officially the MOST DISLIKED WWE video of the year so far. pic.twitter.com/kBpAerDXVb---विज्ञापन---— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) October 22, 2025
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns का भाई नहीं बनेगा WWE का नया चैंपियन, बेस्ट इन द वर्ल्ड की बदलेगी किस्मत, हुई भविष्यवाणी
WWE Saturday Night’s Main Event में होगा बड़ा मैच
Saturday Night’s Main Event का आयोजन 1 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहां पर जे उसो और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. दोनों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. पंक ने समरस्लैम 2025 में टाइटल जीता था लेकिन सैथ रॉलिंस ने उनके ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया था. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वह चैंपियनशिप जीतेंगे और उनका रन लंबा चलेगा.
ये भी पढ़ें:-WWE के किंग Roman Reigns को द ट्राइबल चीफ क्यों कहा जाता है? जानिए असली वजह










