---विज्ञापन---

WWE

33 साल के पूर्व WWE स्टार ने एक ही वक्त पर 11वां टाइटल जीतकर रचा इतिहास, रेसलिंग वर्ल्ड के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा

AEW WrestleDream 2025 बहुत ही जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. पूर्व WWE स्टार मर्सिडीज मोने (साशा बैंक्स) ने वहां पर बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने 11वां टाइटल जीतकर इतिहास रचा. उनसे पहले आजतक ऐसा कोई नहीं कर पाया है. जानिए उन्होंने किस स्टार को हराकर टाइटल अपने नाम किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 19, 2025 09:49
WWE

Mercedes Mone: WWE में 2012 से 2022 तक साशा बैंक्स ने जबरदस्त काम किया. विमेंस डिवीजन में उनका दबदबा रहा था. बैंक्स पिछले कुछ सालों से AEW में मर्सिडीज मोने नाम से कार्य कर रही हैं. अब तो उन्होंने रेसलिंग वर्ल्ड में अपना कद और ऊंचा कर दिया है. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने एक ही समय में 11वां टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले यह कारनामा आजतक कोई नहीं कर पाया. शायद उनके इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ भी नहीं पाएगा.

AEW WrestleDream में मर्सिडीज मोने को मिला मैच

AEW WrestleDream में मर्सिडीज मोने का कोई मैच तय नहीं किया गया था. इसके बावजूद उन्होंने एक ओपन चैलेंज देने का फैसला किया. उनकी चुनौती का जवाब देने के लिए ROH विमेंस टेलीविजन चैंपियन मीना शिराकावा आईं. इसके बाद ऐलान किया गया कि यह टाइटल बनाम टाइटल मैच होगा. शिराकावा और मोने के बीच तगड़ा मैच हुआ. दोनों ने जीत के लिए सारी हदें पार कीं. रोमांचक मुकाबले में अंत में मोने ने जीत दर्ज कर 11वां टाइटल अपने नाम किया. उन्होंने अल्टिमो गुएरेरो को रिकॉर्ड को पीछे कर बड़ा कारनामा किया है. मोने अपने करियर में लगातार बड़े कारनामे करती जा रही हैं. हर तरफ से लिए उनके लिए खुशखबरी आ रही है. 33 साल की उम्र में धमाकेदार काम से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE ने Seth Rollins को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस शो में तय होगा भविष्य, छोड़ना पड़ सकता है टाइटल!

---विज्ञापन---

मर्सिडीज मोने पर हुआ अटैक

आपको बता दें मुकाबले से पहले मोने ने क्रिस स्टेटलैंडर की बेइज्जती की थी. उन्होंने AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को रिंग से बाहर जाने के लिए कहा. क्रिस उस समय रिंग से चली गईं लेकिन बाद में उन्होंने बवाल मचाया. क्रिस ने मोने के चैंपियन बनने के बाद उनके ऊपर हमला किया. ऐसा लगता है कि आगे जाकर मोने और क्रिस के बीच तगड़ा मैच होगा. इनके बीच मुकाबला काफी तगड़ा होगा.

ये भी पढ़ें:-John Cena का 23 साल का सपना…रिटायरमेंट से पहले होगा पूरा, WWE में इस टाइटल को पहली बार जीतकर रचेंगे इतिहास!

First published on: Oct 19, 2025 09:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.