---विज्ञापन---

WWE

7 फुट 3 इंच के जायंट स्टार के साथ हो रही ‘नाइंसाफी’! WWE पर भड़का पूर्व रेसलर, लगाई लताड़

ओमोस की बुकिंग कुछ खास नहीं रही है और WWE द्वारा उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। पूर्व WWE स्टार को लगता है कि ओमोस के साथ नाइंसाफी हो रही है और इसी वजह से उन्होंने मैनेजमेंट की आलोचना की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 25, 2025 14:32
WWE, Omos
जायंट स्टार के साथ हो रही है नाइंसाफी

Omos Not Getting Chance: ओमोस WWE के सबसे अनोखे सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो 7 फुट 3 इंच के हैं और कोई भी साइज में अभी के रोस्टर में उनके बराबर नहीं है। इसके बावजूद ट्रिपल एच द्वारा उन्हें मौके नहीं दिए जा रहे हैं। एक पूर्व रेसलर्स को लगता है कि ओमोस के साथ गलत हो रहा है। वो WWE की खराब बुकिंग पर भड़क गए और उन्होंने जमकर लताड़ लगाई।

WWE पर भड़का पूर्व रेसलर

जनरेशन ऑफ रेसलिंग पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले पूर्व WWE स्टार ओडिसे जोन्स नजर आए। इसी बीच उन्होंने बताया कि ओमोस के साथ गलत हो रहा है। बड़े साइज के होने के बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल रहा है और इसका कारण जोन्स की समझ के बाहर है। उन्होंने कहा, ‘वो काफी अच्छे व्यक्ति हैं। वो एक मॉन्स्टर की तरह हैं क्योंकि वो साइज में बड़े हैं। निराशाजनक बात यह है कि इस दुनिया में इन लोगों के साथ अच्छा नहीं होता। पता नहीं क्यों? मुझे पता है कि वो साइज में बड़े हैं और उनकी पर्सनालिटी भी अच्छी है। अगर आप उन्हें मौका देंगे और बंद नहीं रखेंगे, तो फिर वो अपने जैसा बने रहेंगे। जैसे-जैसे समय बीतेगा, वो बेहतर होते जाएंगे।’

---विज्ञापन---

ओमोस ने WWE में कौन-कौन सी चैंपियनशिप जीती?

ओमोस को भले ही ट्रिपल एच के नेतृत्व में मौका नहीं मिल रहा है लेकिन पहले ऐसा नहीं था। जब विंस मैकमैहन के पास WWE की कमान थी, जब ओमोस को टीवी पर लगातार दिखाया जा रहा था। उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था और इसी शो में वो चैंपियन बने थे। बाद में MVP के साथ उन्होंने काम किया और बॉबी लैश्ले के खिलाफ उनकी दुश्मनी खास थी। लग रहा था कि ओमोस बेहद सफल रहेंगे लेकिन उन्हें टीवी पर आने का चांस तक नहीं मिल रहा है। उम्मीद है कि आगे जाकर उनकी किस्मत बदलेगी और वो WWE टीवी पर लगातार आएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Roman Reigns की वापसी का ऐलान, WWE के इस शो में मचाएंगे तहलका, दुश्मनों की हालत होगी खराब?

First published on: Aug 25, 2025 02:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.