Cody Rhodes: WWE में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी मौजूदा समय में खतरनाक चल रही है. दोनों एक-दूसरे को पीटने पर तुले हुए हैं. कोडी को बेइज्जत करने का मौका बिल्कुल भी मैकइंटायर नहीं छोड़ रहे हैं. तीन-चार महीनों से उन्होंने चैंपियन को खूब परेशान किया है. इनके बीच मैच भी हो चुके हैं. WWE ने हाल ही में रोड्स की जॉन सीना के इन-रिंग गियर के साथ रिंग की एक फोटो पोस्ट की. इस पर मैकइंटायर ने निशाना साधते हुए उन्हें ड्रामेबाज कह दिया.
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने क्या कहा?
जॉन सीना ने कुछ दिन पहले Saturday Night’s Main Event में आखिरी मैच लड़ा था. उन्हें रोस्टर के सभी स्टार्स ने बाहर आकर विदाई दी थी. कोडी रोड्स और सीएम पंक ने सीना को अपना टाइटल दिया. सीना ने अंत में अपने जूते, आर्मबैंड और रिस्टबैंड को उतारकर रिंग के बीच में रख दिया था. इसके बाद वो वहां से चले गए. कोडी कुछ देर तक रिंगसाइड से सीना की चीजों को देखते रहे और वो भावुक भी हो गए थे. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
WWE ने कोडी रोड्स के भावुक पल का एक क्लिप साझा किया. फैंस रोड्स को देखकर इमोशनल हो गए. ड्रू मैकइंटायर ने इस मौके का फायदा उठाया और रोड्स पर निशाना साधा. मैकइंटायर ने रोड्स पर नाटकबाज होने का आरोप लगाया. मैकइंटायर ने कहा कि कोडी कैमरे के सामने अच्छा दिखने के लिए दिखावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा,”क्या यहां कोई कैमरा चल रहा है? हां. ठीक है, बस यहीं मेरे ऊपर नज़र रखो”.
ये भी पढ़ें:-‘The Rock ने चॉकलेट और आइसक्रीम भेजी’- WWE के द फाइनल बॉस को लेकर Seth Rollins का बड़ा खुलासा
कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर पर किया हमला
ड्रू मैकइंटायर को SmackDown से सस्पेंड किया गया है. उनकी वापसी के लिए जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने उनके घर पर एक मीटिंग रखी थी. एल्डिस और मैकइंटायर के बीच वहां पर बातचीत हुई. मैकइंटायर ने कहा कि उन्हें कोडी के खिलाफ एक और टाइटल मैच दिया जाना चाहिए. कुछ देर बाद मैकइंटायर के घर के बाहर कोडी पहुंच गए. कोडी ने मैकइंटायर पर हमला किया. दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ. सिक्योरिटी और एल्डिस ने बड़ी मुश्किल से मामले को संभाला.
ये भी पढ़ें:-3 बड़ी चीजें जो 2026 में Triple H ने WWE के किंग Roman Reigns के लिए जरूर करनी चाहिए










